नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तर प्रदेश के आवाहन पर जौनपुर के समस्त घटक संगठन के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने उपवास रखकर कलक्ट्रेट में धरना प्रदर्शन कर जिलाधिकारी के प्रतिनिधि के माध्यम से मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को ज्ञापन एवं अपनी 18 सूत्रीय मांग पत्र तथा आठ सूत्रीय अतिरिक्त मांग पत्र सौंपा। कर्मचारियों एवं पदाधिकारियों ने एक स्वर में कहा कि हमारी उपरोक्त मांगों पर सरकार तुरन्त विचार करें अन्यथा की स्थिति में हाईकमान द्वारा सम्पन्न कार्यक्रमों एवं परिस्थितियों की समीक्षा कर प्रभावी कार्यक्रम की घोषणा की जायेगी, जिसमें अनिश्चितकालीन हड़ताल भी की जायेगी।
धरना कार्यक्रम में वक्ता के रूप में दिनेश सिंह अध्यक्ष मा. शिक्षणेत्तर संघ, प्रमोद सिंह संरक्षक पशु चिकित्सा फार्मा संघ, अली अहमद अध्यक्ष प्रयोगशाला प्राविधिक संघ रूक्मिणी राय अध्यक्ष मातृ शिशु कल्याण कर्मचारी संघ, शारदा सिंह राजकीय नर्सेज संघ, मनोज कुमार तिवारी मंत्री डी0पी0ए0 जौनपुर, डा0 रजनीश द्विवेदी अध्यक्ष एन०ए०एन० संविदा कर्मचारी संघ लालबहादुर विश्वकर्मा उपाध्यक्ष मा0शिस, सुमनलता यादव अध्यक्ष स्टेनोग्राफर संघ, पशुचिकित्सा फार्मा० संघ के अध्यक्ष ओम प्रकाश सिंह, मंत्री शैलेन्द्र सिंह, आउटसोर्सिंग कर्मचारी संघ से सर्वेश पाल, प्रभुदयाल श्रीवास्तव, प्रा० पदाधिकारी सिंचाई विभाग उ0प्र0. अजय कुमार सिंह सिचाई विभाग रहे, साथ में अजय कुमार सिंह चीफ फार्मासिस्ट संरक्षक ठीपीए जौनपुर, अतहर शमीम खान उपाध्यक्ष डी0पी0ए0 जौनपुर, सचिन कुमार सिंह संगठन मंत्री डीपी, धर्मेन्द्र, दिलीप मौर्य, प्रेम स्वरूप श्रीवास्तव, शैलेन्द्र यादव चीफ फार्मासिस्ट, बन्दन सिंह, अतुल सिंह, शिवा प्रजापति आउट सोर्सिंग कर्मचारी संघ से उपस्थित रहे। सभा का संचालन अजय कुमार सिंह, व संजय यादव अध्यक्ष मिनिस्ट्रीयल एशोसिएशन जनपद जौनपुर ने किया तथा मांगों के सन्दर्भ में चर्चा कमला प्रसाद पाण्डेय मंत्री राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद् ने किया।
from NayaSabera.com
0 Comments