राज कालेज के शिक्षा संकाय में एक दिवसीय अतिथि व्याख्यान कार्यक्रम आयोजित | #NayaSaberaNetwork

राज कालेज के शिक्षा संकाय में एक दिवसीय अतिथि व्याख्यान कार्यक्रम आयोजित | #NayaSaberaNetwork


नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। राजा श्रीकृष्ण दत्त पीजी कालेज के शिक्षा संकाय द्वारा एक दिवसीय अतिथि व्याख्यान का आयोजन महाविद्यालय के संगोष्ठी हाल में हुआ जिसका शीर्षक नई शिक्षा नीति 2020 उच्च शिक्षा के संदर्भ में’ रहा। व्याख्यान के मुख्य वक्ता डा. अजय दुबे एसोसिएट प्रोफेसर शिक्षा संकाय तिलकधारी स्नातकोत्तर महाविद्यालय थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य कैप्टन डा. अखिलेश्वर शुक्ला ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य वक्ता डा. अजय दुबे, प्राचार्य डा. अखिलेश्वर शुक्ला तथा  संकायाध्यक्ष डा. सुनीता गुप्ता द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा का माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया तथा छात्र-छात्राओं द्वारा मां सरस्वती की स्तुति वंदना व अतिथि स्वागत सांस्कृतिक कार्यक्रम द्वारा प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर मुख्य वक्ता डा. अजय दुबे ने छात्रों में मूल्य व परंपराओं का ज्ञान देने व वास्तविक क्रिया-कलापों से अवगत कराने पर बल देते हुए कहा कि शिक्षा में नैतिकता व सामाजिक मूल्य का समावेश होना चाहिए, ताकि ज्ञान कौशल परंपरा का उदय हो सके। प्राचार्य कैप्टन डा. अखिलेश्वर शुक्ला ने नई शिक्षा नीति 2020 पर प्रकाश डालते हुए भारतीय शिक्षा व्यवस्था में गुणात्मक सुधार हेतु परिवर्तन, सुलभ शिक्षा, विषय चुनने की आजादी, मातृभाषा का प्रयोग, वोकेशनल कोर्स का संचालन आदि विषयों पर बल दिया। संकाय अध्यक्ष डा. सुनीता गुप्ता ने गुरु शिष्य परंपरा तथा नई शिक्षा नीति 2020 के लागू होने से वर्तमान में 10$2 मॉडल के स्थान पर 5$3$3$4 मॉडल के लागू होने पर प्रकाश डालते हुए बताई कि इस नीति से 2030 तक भारत की संपूर्ण जनता 100 प्रतिशत साक्षर हो जाएगी। संगोष्ठी को संबोधित करते हुए डा. सुशील गुप्ता ने कहा कि परिवर्तन समाज का नियम है जो विकास के लिए संजीवनी का कार्य करते हैं। साथ ही नई शिक्षा नीति 2020 में उच्च शिक्षा में हुए परिवर्तन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इसमें बहुस्तरीय प्रवेश और निकासी व एकेडमिक बैंक आफ क्रेडिट प्रक्रिया लागू होने से बीच में पढ़ाई छूटने पर भी ऐसे लोगों को क्रमशः सर्टिफिकेट डिप्लोमा व डिग्री प्रदान की जाएगी तथा छात्रों द्वारा प्राप्त अंक या क्रेडिट को डिजिटल रूप से सुरक्षित रखा जा सकता है। इस अवसर पर डा. अजय मिश्रा, डा. धर्म साहू, डा. श्याम सुंदर उपाध्याय, डा. अभय प्रताप सिंह, डा. अखिलेश गौतम, डा. यदुवंश कुमार, डा. अविनाश कौल, डा. गगनप्रीत कौर, डा. विवेक यादव, सुधाकर मौर्य, स्वयं यादव आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डा. निशिथ सिंह ने किया। अंत में डा. राजेश प्रसाद तिवारी ने धन्यवाद ज्ञापन किया।

*Ad : किसी भी प्रकार के लोन के लिए सम्पर्क करें, कस्टमर केयर नम्बर : 8707026018, अधिकृत — विनोद यादव मो. 8726292670*
Ad


*Ad : देव होम्यो क्योर एण्ड केयर | खानापट्टी (सिकरारा) जौनपुर | डॉ. दुष्यंत कुमार सिंह मो. 8052920000, 9455328836*
Ad


*Ad : पूर्वांचल का सर्वश्रेष्ठ प्रतिष्ठान गहना कोठी भगेलू राम रामजी सेठ 1. हनुमान मंदिर के सामने, कोतवाली चौराहा, 9984991000, 9792991000, 9984361313, 2. सद्भावना पुल रोड नखास, ओलन्दगंज, 9838545608, 7355037762*
Ad

 


from NayaSabera.com

Post a Comment

0 Comments