नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर जिला मुख्यालय पर कांग्रेसियों ने पेट्रो पदार्थों की बढ़ी कीमतों को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया। साथ ही महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन अपर जिलाधिकारी को सौंपते हुये मूल्य वृद्धि को वापस लिए जाने की मांग किया। इसके पहले कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय पर जिलाध्यक्ष फैसल हसन तबरेज की अगुवाई में डीजल पेट्रोल की बढ़ी कीमतों के खिलाफ धरना-प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि पेट्रोल व डीजल की मूल्य वृद्धि का सीधा असर किसान, गरीब व माध्यम वर्गीय लोगों पर पड़ रहा है। भाजपा सरकार ने बीते छह वर्षों में डीजल के उत्पाद शुक्ल में 820 प्रतिशत व पेट्रोल के उत्पाद शुल्क में 258 प्रतिशत की वृद्धि की है जिससे आम जनमानस परेशान है। साथ ही जिले में अपराध का बोलबाला है जिसके चलते आए दिन हत्याएं हो रही हैं। इस अवसर पर शहर अध्यक्ष सौरभ शुक्ला, रामचन्द्र मिश्रा, राकेश मिश्रा, विशाल सिंह हुकुम, इन्द्रमणि दुबे, आरिफ खान, लाल प्रताप सिंह, तालुकदार दुबे, आनन्द सेठ, नन्द लाल गौतम, राजकुमार निषाद एडवोकेट, आजम जैदी, शशांक राय, अजय सोनकर, राकेश सिंह, अनिल सोनकर, नरेन्द्र पटेल, सन्दीप सोनकर, शाकिर रजा, अशोक साहू, अरविन्द यादव, देवेन्द्र मिश्रा, देवेन्द्र मौर्य, योगेन्द्र सिंह, प्रवीण सिंह, गुलाब सिंह, तौकीर खान, बबलू गुप्ता, मोती लाल मौर्य, महेन्द्र बेनवंशी, शाहनवाज खान, राजकुमार गुप्ता, अतीक अहमद, शैलेन्द्र गौतम, मो. ताहिर, डा. सुरेश सोनकर, मो. अनवर, अबुजर, विजय यादव, मनोज तिवारी, मोती लाल मौर्य, पुष्पेन्द्र निषाद सहित तमाम कांग्रेसजन उपस्थित रहे।
from NayaSabera.com
0 Comments