नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। एनपीएस की कटौती एवं राज्यान्श के अंतरण सहित अन्य मांगों के समर्थन में जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर 24 फरवरी 2021 को प्रस्तावित धरने को सफल बनाने के लिए माध्यमिक शिक्षक संघ के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष एवं नवगठित "शिक्षक एकता समिति" के सदस्य रमेश सिंह की अगुवाई में जनपद के केराकत तहसील के विभिन्न विद्यालयों बीडी इन्टर कालेज मनिहा गोविन्दपुर, आदर्श इन्टर कालेज मुरारा, अकबाल इन्टर कालेज सूरतपुर पेसारा, भगवन्त इन्टर कालेज अमिहित, पब्लिक इन्टर कालेज केराकत, जनता इन्टर कालेज रतनूपुर, कृषक इन्टर कालेज थानागद्दी और खर्गसेनपुर इन्टर कालेज खर्गसेनपुर का दौरा किया गया।
इस दौरान इन विद्यालयों में शिक्षकों को सम्बोधित करते हुए रमेश सिंह ने कहा कि जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय की मनमानी पर अंकुश लगाने और शिक्षक साथियों की विभिन्न समस्याओं का समाधान कराने के लिए न केवल धरना-प्रदर्शन आवश्यक है बल्कि इसका सफल होना आवश्यक है, इसलिए आप सभी को धरने में अवश्य प्रतिभाग करना होगा।
संघ के जिलाध्यक्ष सरोज कुमार सिंह की अगुवाई में एक अन्य टीम ने केराकत तहसील के ही राष्ट्रीय विद्या मंदिर इन्टर कालेज चंदवक, आदर्श इन्टर कालेज रेहारी पतरही, इन्टर कालेज मढ़ी, डॉ. राम उग्रह सिंह इन्टर कालेज पोखरा और श्री गणेश राय इन्टर कालेज डोभी जौनपुर में शिक्षक साथियों से सम्पर्क कर 24 फरवरी 2021 को प्रस्तावित धरने को सफल बनाने के लिए समर्थन और सहयोग मांगा। जनपद भ्रमण अभियान में संघ के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष एवं शिक्षक एकता समिति के सदस्य रमेश सिंह के साथ जिला उपाध्यक्ष दयाशंकर यादव तथा दूसरी टीम में जिलाध्यक्ष सरोज कुमार सिंह के साथ अम्बिका प्रसाद सिंह ने अपना अमूल्य समय और सहयोग दिया, जिसके लिए संगठन आभारी है।
from NayaSabera.com
0 Comments