नया सबेरा नेटवर्क
मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। स्थानीय रेलवे स्टेशन के आगे ईयरफोन लगाकर गाना सुन रहे युवक की ट्रेन के इंजन की चपेट मे आने से मौत हो गई। पुलिस शव को अपने कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए जनपद मुख्यालय भेज दिया। बताते हैं कि मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के पकड़ी निवासी 19 वर्षीय हर्षित सिंह पुत्र दिनेश सिंह का घर रेलवे स्टेशन के करीब है। सुबह करीब 8 बजे वह कान में ईयरफोन लगाकर बेपरवाह रेल पटरी पर टहल कर गाने सुन रहा था कि इसी बीच वाराणसी से प्रतापगढ़ की तरफ ट्रेन आने लगी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक युवक को पटरी पर बैठा देखकर इंजन चालक तेज हार्न बजाता रहा किंतु ईयरफोन लगे होने के चलते युवक को सुनाई नहीं पड़ा जिसके चलते इंजन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। लोग दौड़े और मोबाइल नम्बर के आधार पर घर वालों को सूचना दिये जिस पर परिजन तत्काल युवक को अस्पताल ले जाने लगे लेकिन तब तक हर्षित की मौत हो चुकी थी। वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
from NayaSabera.com
0 Comments