ट्रेन के इंजन की चपेट में आये युवक की हुई मौत | #NayaSaberaNetwork

नया सबेरा नेटवर्क
मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। स्थानीय रेलवे स्टेशन के आगे ईयरफोन लगाकर गाना सुन रहे युवक की ट्रेन के इंजन की चपेट मे आने से मौत हो गई। पुलिस शव को अपने कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए जनपद मुख्यालय भेज दिया। बताते हैं कि मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के पकड़ी निवासी 19 वर्षीय हर्षित सिंह पुत्र दिनेश सिंह का घर रेलवे स्टेशन के करीब है। सुबह करीब 8 बजे वह कान में ईयरफोन लगाकर बेपरवाह रेल पटरी पर टहल कर गाने सुन रहा था कि इसी बीच वाराणसी से प्रतापगढ़ की तरफ ट्रेन आने लगी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक युवक को पटरी पर बैठा देखकर इंजन चालक तेज हार्न बजाता रहा किंतु ईयरफोन लगे होने के चलते युवक को सुनाई नहीं पड़ा जिसके चलते इंजन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। लोग दौड़े और मोबाइल नम्बर के आधार पर घर वालों को सूचना दिये जिस पर परिजन तत्काल युवक को अस्पताल ले जाने लगे लेकिन तब तक हर्षित की मौत हो चुकी थी। वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

*Ad : पूर्वांचल का सर्वश्रेष्ठ प्रतिष्ठान गहना कोठी भगेलू राम रामजी सेठ 1. हनुमान मंदिर के सामने, कोतवाली चौराहा, 9984991000, 9792991000, 9984361313, 2. सद्भावना पुल रोड नखास, ओलन्दगंज, 9838545608, 7355037762*
Ad


*Ad : जौनपुर का नं. 1 शोरूम : Agafya Furnitures | अकबर पैलेस के सामने, बदलापुर पड़ाव, जौनपुर | Mo. 9198232453, 9628858786 की तरफ से नव वर्ष 2021, मकर संक्रान्ति एवं गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं*
Ad

*Ad : Pizza Paradise - Wazidpur Tiraha Jaunpur - Mo. 9519149797, 9670609796*
Ad



from NayaSabera.com

Post a Comment

0 Comments