नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के बैनर तले आयोजित धरना-प्रदर्शन जो आगामी 24 फरवरी को जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर दिया जाना है, वह न केवल शिक्षकों/कर्मचारियों, बल्कि विभाग के कर्मचारियों और अधिकारियों के भी सिर चढ़कर बोलने लगा है। उक्त बातें कहते हुए माध्यमिक शिक्षक संघ के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष एवं शिक्षक एकता समिति के सदस्य रमेश सिंह ने अवगत कराया कि जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा शिया इण्टर कालेज में बुलायी गयी बैठक के दौरान संगठन से एक सप्ताह की मोहलत मांगी गयी है कि इस अवधि में सभी विद्यालयों से एनपीएस से आच्छादित शिक्षकोध्कर्मचारियों के देयकों का आगणन प्राप्त करते हुए अग्रेतर कार्यवाही सुनिश्चित कर ली जायेगी। साथ ही 31 मार्च को अवकाश ग्रहण करने वाले प्रधानाचार्यों व शिक्षकों की जो पत्रावलियाँ अब तक प्राप्त नहीं हुयी हैं, उन्हें भी अविलम्ब उपलब्ध कराया जाय, अन्यथा जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा अग्रेतर कार्यवाही की जायेगी। शिक्षक नेता रमेश सिंह ने बैठक में उपस्थित प्रधानाचार्यों व शिक्षकों एवं कर्मचारियों से प्रस्तावित धरने में भारी संख्या में आने की अपील किया। साथ ही जिलाध्यक्ष सरोज सिंह एव जिला मंत्री तेरस यादव ने सभी शिक्षकों से प्रदर्शन को सफल बनाने की अपील किया।
from NayaSabera.com
0 Comments