रूपकृति ने किया युवा कलाकारों का सम्मान | #NayaSaberaNetwork

नया सबेरा नेटवर्क
दो दिवसीय ब्लैक एंड व्हाइट ड्राइंग कैम्प में बनी कलाकृतियों की प्रदर्शनी लगाई गई और कलाकारों का हुआ सम्मान
लखनऊ। रूपकृति ओपन आर्ट स्पेस के तत्वावधान में युवा छायाचित्रकार जलज यादव (1990-2021) की स्मृति में आयोजित तीन दिवसीय शिविर और प्रदर्शनी में रूपकृति के परिकल्पना को साकार होते हुए देखा गया । यह अवसर था वास्तुकला एवं योजना संकाय, टैगोर मार्ग लखनऊ स्थित प्रांगण में जहाँ जलज यादव के जन्मदिवस के रूप में एक विशेष कला प्रदर्शनी का उद्घाटन हुआ। उद्घाटन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में  डॉ वंदना सहगल ( प्राचार्य एवम अधिष्ठाता वास्तुकला संकाय ) , श्री नरेन्द्र पंजवानी ( वरिष्ठ रंगमंच एवं फ़िल्म अभिनेता ) एवं जस्टिस राकेश शर्मा ( पूर्व न्यायाधीश, इलाहाबाद हाईकोर्ट) सहित छात्र ,कलाकार एवं कलाप्रेमी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत युवा बाँसुरी वादक मुकेश "मधुर" के राग दुर्गा में अलाप एवं बंदिश से और श्री गिरीश पांडेय के शीर्षक "जलज के रंग" काव्यपाठ से किया गया।
रूपकृति ने किया युवा कलाकारों का सम्मान | #NayaSaberaNetwork







क्यूरेटर भूपेंद्र कुमार अस्थाना ने बताया कि सभी प्रतिभागी कलाकारों का सम्मान भी किया गया,  सम्मान स्वरूप रूपकृति प्रतीक चिन्ह,अंगवस्त्र मुख्य अतिथियों के कर कमलों द्वारा प्रदान किया गया। श्री अस्थाना ने बताया कि दो दिवसीय कला शिविर में उत्तर प्रदेश से 8 प्रतिभागी व अन्य प्रदेशों से 7 आमंत्रित युवा कलाकारों ने भाग लिया। कलाकारों ने दो- दो स्वेत श्याम कलाकृतियां सृजित कीं। प्रतिभागी कलाकारों में उत्तर प्रदेश से अभिषेक पाल, ऋषभ राज, अक्षय, शिवम शुक्ला, आरती सिंह, शिवम केसरी, अनस सुल्तान, नौसीन ज़ेहरा रहे वहीं आमंत्रित कलाकारों में गोपाल सामंत्री, राम डोंगरे, सुनील यादव,रत्नप्रिया कांत, अंशु पंचोली,अम्बरीष मिश्रा, संजय बनौदा रहे। 
 कार्यक्रम के अंत में आयोजक चित्रकार धीरज यादव ने रूपकृति के उद्देश्यों को विस्तार से बताया, उन्होने कहा कि रूपकृति ओपेन आर्ट स्पेस की स्थापना जलज की ही स्मृति मे की जा रही है। चूंकि जलज एक युवा सोच के एक कुशल कलाकार थे। रूपकृति ओपेन आर्ट स्पेस की स्थापना लोककला, आधुनिक कला एवं समकालीन कला व कलाकारों के प्रोत्साहन हेतु किया जा रहा है और स्वतंत्र युवा कलाकारों को उनकी युवा सोच के साथ उनकी कला को सदैव प्रोत्साहित करने के लिए प्रतिबद्ध रहेगी।
- भूपेंद्र कुमार अस्थाना


*Ad : हड्डी एवं जोड़ रोग विशषेज्ञ डॉ. अवनीश कुमार सिंह की तरफ से नव वर्ष 2021, मकर संक्रान्ति एवं गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं*
Ad

*Ad : बीआरपी इण्टर कालेज जौनपुर के प्रबंधक हरिश्चन्द्र श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष प्रबंध समिति दिलीप श्रीवास्तव एवं प्रधानाचार्य डॉ. सुभाष सिंह की तरफ से देशवासियों को गणतंत्र दिवस एवं बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं*
Ad


*Ad : किसी भी प्रकार के लोन के लिए सम्पर्क करें, कस्टमर केयर नम्बर : 8707026018, अधिकृत — विनोद यादव मो. 8726292670*
Ad





from NayaSabera.com

Post a Comment

0 Comments