नया सबेरा नेटवर्क
पराऊगंज, जौनपुर। जलालपुर कस्बा स्थित शाही पुल के पास बुधवार की शाम को महिमापुर खलिफ्ता गांव निवासी रामधनी पाठक उर्फ भूंगर नदी में स्नान करते हुए डूब गये। सूचना मिलने पर प्रशासन तथा स्थानीय लोगों ने गोताखोर के माध्यम से ढूढने का प्रयास किया। बड़ी मशक्कत के बाद गुरूवार की दोपहर रेलवे पुल के पास नदी से शव बरामद हो गया। परिवार में खबर मिलते ही कोहराम मच गया। जानकारी के अनुसार रामधनी पाठक मानसिक रूप से विक्षिप्त थे और दवा लेने जलालपुर बाजार आये थे। वापस लौटते समय नदी में स्नान करते वक्त घटना घटित हो गई।
from NayaSabera.com
0 Comments