ए.एस.डान्स फैक्टर का भव्य उद्घाटन संपन्न | #NayaSaberaNetwork

ए.एस.डान्स फैक्टर का भव्य उद्घाटन संपन्न | #NayaSaberaNetwork




नया सबेरा नेटवर्क
कोरियोग्राफर सरफराज खान बने बॉलीवुड की शान
मुम्बई - ए.एस.डॉन्स फैक्टर का भव्य उद्घाटन संपन्न हुआ इस उद्घाटन में प्रख्यात संगीतकार दिलीप सेन प्रमुख अतिथि रहे। पत्रकार वार्ता में दिलीप सेन ने पत्रकारों को बताया कि इस एकेडमी का उद्देश्य नये कलाकार जिनकी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है पर उनके अंदर हुनर है ऐसे लोगों के हुनर को सवारना और उन्हें सही मार्गदर्शन दे कर उनके सपनों को साकार करना हमारा उद्देश्य है। सरफराज खान ऐसे नये कलाकारो को मुफ्त में ट्रेनिंग देगे। ऐसे काम करने वालों की जितनी तारीफ करे कम है. ऐसे लोग सम्मान के पात्र है और हमें उनका साथ देना चाहिए।
दिलीप सेन ने पत्रकारों को बताया कि एकेडमी को आर्यन अब्बास और समीर हुसैन का सहयोग रहेगा। इस भव्य उद्घाटन के अवसर पर म्युजिक डॉरेक्टर निरज सिंह, एक्टर अब्बास अली, एलीना ( हॉलीवुड व बॉलीवुड एक्ट्रेस )अजीत पंडीत, सौरभ, निधी सिंह, रितु गोयल भाग्य श्री राइटर रज़ा खान एवम बॉलीवुड फिल्म जगत के गणमान्य वयक्ति उपस्थित रहे।

*Ad : Pizza Paradise - Wazidpur Tiraha Jaunpur - Mo. 9519149797, 9670609796*
Ad



*Ad : हड्डी एवं जोड़ रोग विशषेज्ञ डॉ. अवनीश कुमार सिंह की तरफ से नव वर्ष 2021, मकर संक्रान्ति एवं गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं*
Ad

*Ad : बीआरपी इण्टर कालेज जौनपुर के प्रबंधक हरिश्चन्द्र श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष प्रबंध समिति दिलीप श्रीवास्तव एवं प्रधानाचार्य डॉ. सुभाष सिंह की तरफ से देशवासियों को गणतंत्र दिवस एवं बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं*
Ad



from NayaSabera.com

Post a Comment

0 Comments