पूविवि में पर्यटन प्रबंधन एवं शोध उत्कृष्टता केन्द्र स्थापित | #NayaSaberaNetwork

नया सबेरा नेटवर्क
सिद्दीकपुर, जौनपुर। उत्तर प्रदेश शासन ने वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में पर्यटन प्रबंधन एवं शोध उत्कृष्टता केंद्र की स्थापना किया है। शासन द्वारा बीकाम आनर्स के समन्वयक डा. आशुतोष सिंह को इस केंद्र का समन्वयक बनाया गया है। कुलपति प्रो. निर्मला एस. मौर्य ने बताया कि भारतीय शिक्षा नीति 2020 के प्रावधानों के अंतर्गत शोध एवं कौशल विकास को प्रोत्साहित करने के लिए एवं पर्यटन क्षेत्र को विकसित करने के उद्देश्य से इस केंद्र की स्थापना की गई है। केंद्र के समन्वयक डा. आशुतोष ने कहा कि इस केंद्र के तहत पूर्वांचल क्षेत्र में पर्यटन के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण स्थानों सहित उनसे जुड़ी सामाजिक व सांस्कृतिक मान्यताओं का अध्ययन  किया जाएगा। साथ ही पर्यटन उद्योग की आवश्यकताओं के अनुसार कौशल विकास व आधारभूत सुविधाओं का अध्ययन भी इस केंद्र की प्राथमिकता रहेगी। इस केंद्र को शासन द्वारा आर्थिक सहायता भी प्रदान की गई है। पूविवि के प्रो. मानस पांडेेेय, प्रो. बीडी शर्मा, प्रो. अविनाश पाथर्डीकर, डा. मनोज मिश्र, प्रो. अशोक श्रीवास्तव, प्रो. अजय द्विवेदी, डा. प्रदीप कुमार, डा. रसिकेश, डा. दिग्विजय सिंह, डा. अमित वत्स सहित तमाम लोगों ने केंद्र की स्थापना पर खुशी जतायी।

*Ad : हड्डी एवं जोड़ रोग विशषेज्ञ डॉ. अवनीश कुमार सिंह की तरफ से नव वर्ष 2021, मकर संक्रान्ति एवं गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं*
Ad

*Admission Open : Anju Gill Academy Senior Secondary International School Jaunpur | Katghara, Sadar, Jaunpur | Contact : 7705012955, 7705012959*
Ad

*Ad : रामबली सेठ आभूषण भण्डार मड़ियाहूं वाले | के संस के ठीक सामने कलेक्ट्री जौनपुर | विनोद सेठ मो. 9451120840, 9918100728, राहुल सेठ मो. 9721153037, मनोज सेठ मो. 9935916663, प्रमोद सेठ मो. 9792603844*
Ad



from NayaSabera.com

Post a Comment

0 Comments