नया सबेरा नेटवर्क
केराकत, जौनपुर। राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई सुखमय महिला पीजी कालेज बेहड़ा केराकत जौनपुर के तत्वाधान में जन जागरण रैली निकाली गई। रैली का शुभारंभ महाविद्यालय के प्रबंधक महोदया पूनम सिंह द्वारा ध्वज दिखाकर किया गया। रैली के दौरान कोविड-19 के तहत ग्रामीणों में लोगों को मास्क और सैनिटाइजर वितरित किया गया।रैली में छात्राओं द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, करोन से बचाव, पॉलीथिन पर रोक, पर्यावरण संरक्षण संबंधित नारों तथा पोस्टरों द्वारा समाज को जागरूक करने का प्रयास किया गया। रैली में कार्यक्रम अधिकारी डॉ पूनम सिन्हा, प्रज्ञा पांडे, राजेंद्र यादव तथा राजकुमार यादव की सहभागिता रही। स्वयंसेविकाओं मैं नम्रता सिंह, आंचल सिंह, श्वेता यादव, अंकिता चौरसिया, प्रज्ञा शुक्ला, निधि शुक्ला आदि की भागीदारी रही।
from NayaSabera.com
0 Comments