नया सबेरा नेटवर्क
मुंबई: संत शिरोमणि गुरु रोहिदास महाराज की जयंती के अवसर पर शिवसेना नगरसेवक चंद्रशेखर वासुदेव वायंगणकर,राष्ट्रीय चर्मकार समाज के महाराष्ट्र प्रदेश सचिव सरोज ताई बिसोरे,तालुका अध्यक्ष छगन जाधव ने खार स्थित मंदिर में जाकर गुरु की पूजा की तथा आशीर्वाद प्राप्त किया।इस अवसर पर अंकुश जाधव,सोनावले काका,गणेश खैरे,दत्ता माने,मारुती शिंदे,सौ.लता लोकरे, जयश्री खैरे,पुष्पां जाधव, जिजा जाधव,वनिता कांबळी, पुष्पा गायकवाड उपस्थित रहे।
from NayaSabera.com
0 Comments