नया सबेरा नेटवर्क
मुंबई: महाराष्ट्र के पूर्व गृह राज्य मंत्री तथा लोकप्रिय उत्तर भारतीय नेता कृपाशंकर सिंह की संकल्प यात्रा "परिश्रम" का फल मीठा होने लगा है। खुद कृपाशंकर सिंह इस बात को मानते हैं कि जिस तरह से संकल्प यात्रा में लोगों की भागीदारी लगातार बढ़ रही है, उसे देखते हुए कहा जा सकता है कि परिश्रम कभी खाली नहीं जाता। कठिन मेहनत करने वाले लोगों की आवाज को प्रभावशाली तथा उच्च पदों तक पहुंचाने की दिशा में पिछले दिनों कृपाशंकर सिंह ने "परिश्रम" संस्था का गठन किया था। विशेष अभियान के तहत वे लगातार लोगों से मुलाकात कर रहे हैं। कृपाशंकर सिंह की संकल्प यात्रा का जोरदार प्रतिसाद देखने को मिल रहा है। परिश्रम को सफल बनाने की दिशा में लोग बढ़-चढ़कर सहयोग भी कर रहे हैं। मंगलवार को पवई में संकल्प यात्रा के दौरान प्रतिष्ठित समाजसेवी एम पी सिंह ने 51 हजार रुपए का चेक प्रदान किया।
from NayaSabera.com
0 Comments