नया सबेरा नेटवर्क
समय पे खाना पीना और खुश रखना खुद को
अपनी सेहत के साथ कोई लापरवाही न करना
तुमको खुश देखकर कोई और भी जीता है
इसलिए तुम अपना अच्छे से ख्याल रखना
हर रोज तुम्हारी खुशियों की दुआ मांगता है कोई
तुम कभी कोई चिंता या फ़िक्र न करना
तुम्हारे अंदर किसी और की भी जान बसती है
इसलिए तुम अपना अच्छे से ख्याल रखना
तुम्हें खुशहाल देख चलती है साँसे उसकी
इसलिए हर दम हँसते मुस्कुराते रहना
तुम वजह हो किसी और के जीने की भी
इसलिए तुम अपना अच्छे से ख्याल रखना
लेखिका- डॉ सरिता चंद्रा
बालको नगर कोरबा (छ.ग.)
from NayaSabera.com
0 Comments