नया सबेरा नेटवर्क
मुम्बई: नागरिक शिक्षण संस्था की स्थापना कर संस्थान के अंतर्गत संचालित(प्राथमिक शिक्षा से उच्च शिक्षण संस्थान) नागरिक शिक्षण संस्था कॉलेज ऑफ़ कॉमर्स, भाऊसाहब हीरे कॉलेज एवं विद्यालय, हिल स्प्रिंग इंटरनेशनल स्कूल (आई बी स्कूल), फार्मेसी कॉलेज आदि के माध्यम से दक्षिण मुंबई में 1963 से शिक्षा की अलख जगाने वाले शिक्षा प्रेमी स्वर्गीय श्री राजाभाऊ मिराशी की 13वीं पुण्य तिथि पर आज दिनांक 15 फरवरी सोमवार को संपूर्ण नागरिक शिक्षण संस्था परिवार ने अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
स्व. श्री राजाभाऊ मिराशी एक कुशल राजनीतिज्ञ होने के साथ ही "समाज में शिक्षा ही समग्र विकास कर सकती है" विचारधारा के प्रणेता रहे। इस अवसर पर उनके सुपुत्र एवं संस्था के वर्तमान चेयरमैन डॉ जयदीप मिराशी ने श्रद्धा सुमन अर्पित कर स्वर्गीय श्री राजाभाऊ मिराशी की विचारधारा को आगे बढ़ाने का संकल्प व्यक्त किया।
from NayaSabera.com
0 Comments