रुद्रा इंटरनेशनल स्कूल को मिली सीबीएसई बोर्ड की मान्यता | #NayaSaberaNetwork

नया सबेरा नेटवर्क
मिर्ज़ापुर: उत्तर प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्र इंद्रा नगर, राजगढ़ में संचालित रुद्रा इंटरनेशनल स्कूल स्कूल को सीबीएसई बोर्ड नई दिल्ली से पहली से बारहवीं कक्षा तक की शिक्षा देने के लिए आर्ट्स, कॉमर्स एंड साइंस विषयों में संद्धता प्रदान की गई।सीबीएसई बोर्ड द्वारा मान्यता मिलने पर क्षेत्र के अभिभावकों ने खुशी व्यक्त की। संस्था के चेयरमैन डाक्टर अम्बरीष दुबे, मैनेजर श्रवण सिंह, डायरेक्टर प्रमोद मौर्य ट्रस्टी आकांक्षा सिंह, संतोष जायसवाल, प्रिसिपल कैरोलीन मैरी एवं समस्त स्कूल परिवार ने राज्य सरकार एवं सीबीएसई बोर्ड को धन्यवाद् ज्ञापित किया एवं बच्चों के सर्वांगीण विकास में हर संभव सहयोग का संकल्प व्यक्त किया। विद्यालय की प्रगति के लिए बिपिन सिंह, आलोक वशिष्ठ,आनंद सावरण,तृप्ति श्रीवास्तव, भूपेन्द्रमिश्र,संदीप सिंह, भास्कर सिंह, नरेंद्र तिवारी, डाक्टर ज़िग्ना देसाई, कैप्टन प्रवीण सिंह, नीलम दुबे, नीता वार्ष्णेय, नीता राजपूत, राजेश सिंह , रोशन सिंह, डॉक्टर अतुल तिवारी एवं अनुनय तिवारी आदि ने शुभकामनाएं दीं।

*Ad : देव होम्यो क्योर एण्ड केयर | खानापट्टी (सिकरारा) जौनपुर | डॉ. दुष्यंत कुमार सिंह मो. 8052920000, 9455328836*
Ad


*Ad : पूर्वांचल का सर्वश्रेष्ठ प्रतिष्ठान गहना कोठी भगेलू राम रामजी सेठ 1. हनुमान मंदिर के सामने, कोतवाली चौराहा, 9984991000, 9792991000, 9984361313, 2. सद्भावना पुल रोड नखास, ओलन्दगंज, 9838545608, 7355037762*
Ad


*Ad : जौनपुर का नं. 1 शोरूम : Agafya Furnitures | अकबर पैलेस के सामने, बदलापुर पड़ाव, जौनपुर | Mo. 9198232453, 9628858786 की तरफ से नव वर्ष 2021, मकर संक्रान्ति एवं गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं*
Ad



from NayaSabera.com

Post a Comment

0 Comments