नया सबेरा नेटवर्क
बच्चों ने नाटक व नृत्य के माध्यम से लोगो का जीता दिल
मछलीशहर,जौनपुर।स्थानीय नगर के पहाड़पुर में स्थित सेंट जोसेफ विद्यालय में शुक्रवार को विद्यालय के संस्थापक के नेतृत्व में अध्यापको व अविभावकों की बैठक हुई।बैठक के दौरान अविभावकों से अपने बच्चों को विद्यालय में भेजने के लिए प्रेरित किया गया।इस दौरान संस्थापक नोमान खां ने कहा कि इस वर्ष कोरोना महामारी के चलते बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हुई है।हमारे विद्यालय के अध्यापक ने ऑनलाइन के माध्यम से जिस प्रकार बच्चों को पढ़ाया बड़े ही गर्व की बात है।उन्होंने अविभावकों से अपील किया कि आप लोग भी बच्चों पर विशेष ध्यान दे।
जिससे उनका भविष्य सुधार जा सके।इस दौरान छात्र/छात्राओं द्वारा पस्तुत किये गए कार्यक्रम की सराहना किये।इससे पहले विद्यालय के संस्थापक ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का सुप्रारम्भ किया।इस दौरान बच्चों ने गीत के माध्यम से आराध्यदेव को नमन करने के बाद आये हुए अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि आप हमारे बुलाने पर विद्यालय में पधारकर जो उपकार किया है।उसका विद्यालय परिवार ऋणी रहेगा।इस दौरान बच्चों ने नाटक के माध्यम से सभी को बच्चों को स्कूल भेजने,शिक्षित होने का मतलब समझाते हुए गुरु व अविभावकों द्वारा बच्चों के भविष्य सुधारने में होने वाले योगदान को बड़े ही सरलता के साथ बताया।इसके अलावा नृत्य सहित तमाम कार्यक्रम पस्तुत किये।इस दौरान प्रधानाचार्य तोषी सिंह के अलावा नाहिदा खान, रीना सिंह,उज़मा बानो,आनन्द सिंह,नन्दनी सिंह, फराह, सरफराज,स्नेहा शर्मा,पूजा जैसवार, नाज़िया परवीन,नाज़िया अंसारी एंव उत्कर्ष सिंह के अलावा तमाम अध्यायक व अविभावक मौजूद रहे।
Ad |
Ad |
Ad |
from NayaSabera.com
0 Comments