नया सबेरा नेटवर्क
डाक बंगला पर किया रात्रि प्रवास
खुटहन, जौनपुर। प्रदेश के दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री व विधान सभा शाहगंज प्रभारी दयाशंकर मिश्र 'दयालु' ने गुरूवार की रात स्थानीय डाक बंगला पर रात्रि प्रवास कर पार्टी कार्यकर्ताओं को अयोध्या में मंदिर निर्माण सहयोग राशि को लेकर और सक्रिय होकर काम करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता ही पार्टी की रीढ़ होते है। उनका जनता के साथ आचरण और ब्यवहार ही पार्टी की वास्तविक छवि होती है।
अपने संबोधन में उन्होंने आगे कहा कि सक्रिय कार्यकर्ताओं के बल पर ही किसी पार्टी का भविष्य तय होता है। यही कार्यकर्ता पार्टी को सत्ता में पहुंचाने के लिए नींव की ईंट बनते हैं।
बजट के बारे में बोलते हुए उन्होंने कहा कि बजट किसानों के हित मे है। देश व प्रदेश में विकास की गाड़ी दौड़ रही है। जिसे रोकने के लिए विपक्षी दल रोज नया षड़यंत्र रच रहे हैं। इस मौके पर नरेन्द्र उपाध्याय, बेचन पाण्डेय, प्रेमचंद तिवारी, अन्नू दूबे, जितेन्द्र सिंह, राजू सिंह, राजन मिश्र, श्रीकृष्ण पांडेय, गुड्डू सिंह, केशव तिवारी,विशाल गौतम, नवीन सिंह आदि मौजूद रहे।
from NayaSabera.com
0 Comments