नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। राजा श्री कृष्णदत्त पीजी कॉलेज में संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना के पांचो इकाइयों के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को विशेषशिविर के दौरान छठवें दिन यातायात जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान महाविद्यालय के समस्त स्वयंसेवक एवं सेविकाओं ने सड़क सुरक्षा को लेकर विशाल जागरूकता रैली निकालकर लोगों को रोड पर चलते हुए होने वाली घटनाओं से बचने के बारे में जागरूक किया मुख्यअतिथि अशोक कुमार श्रीवास्तव (संभागीय निरीक्षक यातायात जौनपुर) रहे।
कार्यक्रम के दूसरी पाली में बौद्धिक गोष्ठी का आयोजन हुआ जिस के मुख्य अतिथि नोडल अधिकारी डॉ. अजय विक्रम ने लोगों को सड़क सुरक्षा को लेकर हर प्रकार की सावधानियां बरतने की सलाह देते हुए कहा कि आज देश में जागरूकता नहीं होने के कारण लगातार सड़क दुर्घटनाओं में बेतहाशा वृद्धि हो रही है, अगर हम यातायात के नियमों का पालन करते हैं तो इससे बचा जा सकता है। विशिष्ट डॉ आलोक कुमार मिश्रा रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य कैप्टन (डॉ) अखिलेश्वर शुक्ला ने कहा कि आज युवाओं को यातायात जरूरी नियमों का पालन करते हुए रोड पर निकलने के बाद हेलमेट, लाइसेंस, शूज, और अगर फोर व्हीलर से हैं तो सीट बेल्ट का अनिवार्य रूप से प्रयोग करें। मीडिया प्रभारी बृजमोहन गुप्ता ने कहा कि राष्ट्रीयता के हित में लोगों को जागरूक करना सर्वोत्कृष्ट कार्य है।
इस दौरान स्वयंसेवको के द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति हुई। संचालन कार्यक्रम अधिकारी डॉ संतोष पांडेय ने किया। स्वागत डॉ. श्यामसुंदर उपाध्याय व डॉ. राजेन्द्र सिंह आभार डॉ रागिनी राय ने व्यक्त किया। सौरभ उपाध्याय, मीडिया प्रभारी बृजमोहन गुप्ता, सुमित सिंह, विशाल कुमार, आफताब, नित्या गुप्ता, सपना यादव, सोनल मिश्रा,रितु मौर्य, कृति मिश्रा, मानसी अग्रहरि आदि उपस्थित रहे।
Ad |
Ad |
Ad |
from NayaSabera.com
0 Comments