व्यक्ति के जीवन में नैतिकता का समावेश होना अत्यंत महत्वपूर्णः सुजीत | #NayaSaberaNetwork

व्यक्ति के जीवन में नैतिकता का समावेश होना अत्यंत महत्वपूर्णः सुजीत | #NayaSaberaNetwork


नया सबेरा नेटवर्क
जेसीआई क्लासिक के अध्यक्ष ने किया ऑनेस्टी शॉप का उद्घाटन
जौनपुर। जेसीआई क्लासिक ने विश्व नैतिकता दिवस पर नगर के सुतहट्टी स्थित बैंकर्स प्लाजा में लोगों को नैतिकता की शपथ दिलायी। अध्यक्ष सुजीत अग्रहरि ने उपस्थितजन को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज के बदलते परिवेश में किसी भी  व्यक्ति के जीवन में नैतिकता का समावेश होना अत्यंत महत्वपूर्ण हो चुका है। यदि एक व्यक्ति के अंदर नैतिकता की भावना है तो वह एक स्वस्थ समाज की नींव रख सकता है। साथ ही स्वयं के व्यक्तित्व को निखारता है। मंडल अधिकारी अजय गुप्ता ने बताया कि कैसे व्यक्ति कुछ छोटे-छोटे कर्तव्यों जैसे कि अपने अगल-बगल को साफ सुथरा रखना, बुजुर्गों का सम्मान करना आदि पालन कर अपने जीवन में नैतिकता का समावेश कर सकता है। इस दौरान ईमानदारी (ऑनेस्टी शॉप) की दुकान का अध्यक्ष सुजीत अग्रहरि एवं मधुसूदन बैंकर ने उद्घाटन किया। कार्यक्रम संयोजक अभिताश गुप्ता ने कहा कि यह जनपद की पहली ऐसी दुकान है जिसमें कोई दुकानदार या मालिक नहीं होगा। लोग स्वतः ही वस्तुओं का लिखित मूल्य वहां उपस्थित रोकड़ बक्से में डालकर आवश्यक वस्तु खरीद सकेंगे। यह एक अनूठी पहल है जिसका फायदा पूरे समाज को मिलेगा। आभार सह सचिव योगेश साहू ने व्यक्त किया। इस अवसर पर योगेश साहू (द्वितीय), राजेश किशोर, पूर्व अध्यक्ष एवं पूर्व जोन अधिकारी मधुसूदन बैंकर, राजेश अग्रहरि, अरुण केसरी, आशीष गुप्ता, विनोद गुप्ता, संजीव साहू, शिवम सिंह, विजय सैनी आदि उपस्थित रहे।

*Ad : पत्रकार आरिफ अंसारी की तरफ से जनपदवासियों को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं*
Ad


*Ad : प्राथमिक शिक्षक संघ जौनपुर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष लाल साहब यादव की तरफ से नव वर्ष 2021, मकर संक्रान्ति एवं गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई*
Ad


*Ad : सखी फाउण्डेशन जौनपुर की अध्यक्ष प्रीति गुप्ता की तरफ से नव वर्ष 2021, मकर संक्रान्ति एवं गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई*
Ad

 



from NayaSabera.com

Post a Comment

0 Comments