24 फरवरी को ​जि.वि.नि कार्यालय पर जुटेंगे सैकड़ों शिक्षक, होगा जबरदस्त प्रदर्शन : रमेश सिंह | #NayaSaberaNetwork

  • जनपद स्तर पर लंबित दो प्रमुख समस्याओं को लेकर होगा प्रदर्शन
  • अब शिक्षकों के पास नहीं है कोई रास्ता, शिक्षक नेता ने किया विद्यालयों का दौरा
नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। जनपद स्तर पर लम्बित दो प्रमुख समस्याओं (01) N.P.S.की कटौती एवं राज्यान्श का सम्बन्धितों के खाते में अंतरण (02) आयोग चयनित नव-शिक्षक साथियों को व्यक्तिगत हलफनामे के आधार पर वेतन भुगतान सुनिश्चित कराने सहित कुछ अन्य समस्याओं के समाधान के लिए अब जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर धरना प्रदर्शन करने के अतिरिक्त कोई अन्य विकल्प शेष न होने के कारण विवश होकर संगठन, दिनांक 24/02/2021 को 11:00 बजे से जि0वि0नि0 कार्यालय पर धरना देगा जिसमें लगभग 500 शिक्षक साथियों द्वारा प्रतिभाग किया जाएगा। 
24 फरवरी को ​जि.वि.नि कार्यालय पर जुटेंगे सैकड़ों शिक्षक, होगा जबरदस्त प्रदर्शन : रमेश सिंह | #NayaSaberaNetwork


उक्त बातें मा0शि0संघ के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष एवं नवगठित शिक्षक एकता समिति के सदस्य रमेश सिंह ने जनपद के विभिन्न विद्यालयों -हरगोविन्द इन्टर कालेज जफराबाद, के0पी0पान्डेय इन्टर कालेज जफराबाद, रामेश्वरम् इन्टर कालेज राजेपुर, बयालसी इन्टर कालेज जलालपुर, राष्ट्रीय इन्टर कालेज मंहरेव पुरेव, इन्टर कालेज भवनाथपुर, कुटीर इन्टर कालेज चक्के और दयानंद उ0मा0वि0 थौर का दौरा करते हुए कहा।

इस दौरान इन विद्यालयों में शिक्षकों को सम्बोधित करते हुए रमेश सिंह ने कहा कि शिक्षक साथियों जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय की मनमानी और लेन-देन की संस्कृति पर अंकुश लगाने के लिए आप सभी को एकजुट होकर संघर्ष करने के लिए आगे आना होगा।

इसी क्रम में जिलाध्यक्ष सरोज कुमार सिंह द्वारा इन्टर कालेज सेनापुर, इन्टर कालेज भौरा और मथुरा सिंह इन्टर कालेज कोईलारी में शिक्षकों से सम्पर्क कर धरने को सफल बनाने की अपील की गयी। जनपद भ्रमण अभियान में रमेश सिंह के साथ जिला मंत्री तेरस यादव और सरोज कुमार सिंह के साथ अरूण कुमार सिंह ने इन विद्यालयों का दौरा किया।

*Ad : Pizza Paradise - Wazidpur Tiraha Jaunpur - Mo. 9519149797, 9670609796*
Ad



*Ad : हड्डी एवं जोड़ रोग विशषेज्ञ डॉ. अवनीश कुमार सिंह की तरफ से नव वर्ष 2021, मकर संक्रान्ति एवं गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं*
Ad

*Admission Open : Anju Gill Academy Senior Secondary International School Jaunpur | Katghara, Sadar, Jaunpur | Contact : 7705012955, 7705012959*
Ad



from NayaSabera.com

Post a Comment

0 Comments