कृपाशंकर सिंह की जनसंपर्क यात्रा में पहले दिन ही जुड़े 10 हजार लोग | #NayaSaberaNetwork

नया सबेरा नेटवर्क
मुंबई: महाराष्ट्र के पूर्व गृह राज्य मंत्री तथा लोकप्रिय उत्तर भारतीय नेता कृपाशंकर सिंह की परिश्रम जनसंपर्क यात्रा के पहले दिन ही करीब 10 हजार लोग उनसे जुड़े। देखा जाए तो यह संख्या किसी चमत्कार से कम नहीं है। कृपाशंकर सिंह के अनुसार बड़ी संख्या में सभी धर्मों के हिंदी भाषियों का आशीर्वाद, प्रेम और आत्मीयता जुड़ रही है, जो "परिश्रम" के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। प्रथम दिन की यात्रा में पूर्व मंत्री चंद्रकांत त्रिपाठी, एड. अखिलेश चौबे, राहुल एजुकेशन के सचिव राहुल तिवारी, कांग्रेस महासचिव आसिफ फारुखी, रत्नेश सिंह, श्रवण कुमार कनौजिया, भाजपा प्रवक्ता अजय सिंह, संजय सिंह, रामबक्श सिंह, एम.पी.सिंह, पूर्व नगरसेवक सुरेश ठाकुर, झुनझुनवाला कॉलेज के डॉ. राजेंद्र सिंह, मुंबई कांग्रेस के लीगल सेल के उपाध्याय एड. आर.पी. पांडे, राम यादव, रामसबद विश्वकर्मा, आर.पी. सिंह, कृपाशंकर पांडे, विनय शुक्ला, सिद्धार्थ शर्मा, ईनायत अली, शकिल खान, अहमद सिद्दीकी, कृपाशंकर तिवारी, नबी रहिम खान, एजाज शाह, रामचंद्र मौर्या सहित उत्तर भारतीय समाज के कई वरिष्ठ लोग शामिल रहे।

कृपाशंकर सिंह की जनसंपर्क यात्रा में पहले दिन ही जुड़े 10 हजार लोग | #NayaSaberaNetwork


कृपाशंकर सिंह के परिश्रम संकल्प यात्रा की  शुरुआत  रविवार को 9 बजे सांताक्रुज पूर्व के वाकोला में कोरोना नियमों का पालन करते हुए हुई। जनसंपर्क यात्रा, सागर बिल्डिंग, राजाराम सिंह कंपाउंड,रामजी डेयरी, कृष्णा बिल्डिंग,गाँवदेवी रामेश्वर विद्यामन्दिर,धीरज मेडिकल स्टोर,गाँवदेवी,गाँवदेवी पुलिसचौकी ,कांच कारखाना, वाकोला पाईप लाईन,हंसराज सिंह का तबेला, लालमन सिंह का तबेला, दत्तमन्दिर,डवरी नगर, विश्वकर्मा समिति, पारसीवाडी ,हनुमान मंदिर, होटल गीता विहार, राधाकृष्ण मंदिर, चुनाभट्टी , शास्त्री नगर, हलाओ मसरानी रोड, जैन मंदिर एल.बी.एस. मार्ग कुर्ला पश्चिम में जाकर खत्म हुई।

*Ad : हड्डी एवं जोड़ रोग विशषेज्ञ डॉ. अवनीश कुमार सिंह की तरफ से नव वर्ष 2021, मकर संक्रान्ति एवं गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं*
Ad

*Admission Open : Anju Gill Academy Senior Secondary International School Jaunpur | Katghara, Sadar, Jaunpur | Contact : 7705012955, 7705012959*
Ad

*Ad : रामबली सेठ आभूषण भण्डार मड़ियाहूं वाले | के संस के ठीक सामने कलेक्ट्री जौनपुर | विनोद सेठ मो. 9451120840, 9918100728, राहुल सेठ मो. 9721153037, मनोज सेठ मो. 9935916663, प्रमोद सेठ मो. 9792603844*
Ad



from NayaSabera.com

Post a Comment

0 Comments