डोभी अस्पताल में राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य शिविर आयोजित | #NayaSaberaNetwork

डोभी अस्पताल में राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य शिविर आयोजित | #NayaSaberaNetwork


नया सबेरा नेटवर्क
डोभी, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के बीरीबारी सीएचसी के तत्वावधान में मंगलवार को राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में जिला अस्पताल के मानसिक रोग विशेषज्ञ डा. डी.के. सिंह व डा. ए.के सिंह ने मरीजों का हाल जाना। शिविर की शुरुआत में मरीजों को संबोधित करते हुए चिकित्सा अधीक्षक डा. एस.के. वर्मा ने कहा कि यह रोग किसी को भी हो सकता है। इससे हमें भेदभाव नहीं करना चाहिए। यह रोग न विचित्र है और न ही कलंक। इसका इलाज संभव है बस समय पर पता चलना चाहिए। इनके लक्षणों में अनिद्रा, उदासी, गुस्सा, चिड़चिड़ापन, शंका इत्यादि प्रमुख है। राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ शिविर कार्यक्रम का उद्घाटन ब्लाक प्रमुख डोभी के प्रतिनिधि प्रवीण सिंह, भाजपा नेता संजय पाण्डेय एवं संजय सिंह द्वारा किया गया। कार्यक्रम के तहत कुल 447 मरीजों का मानसिक स्वास्थ परीक्षण किया गया जिसमें 26 मानसिक रोगी पाए गए। वहीं 6 लोगों कों मानसिक स्वास्थ प्रमाण पत्र देने हेतु जिला अस्पताल पर बुलाया गया। कार्यक्रम में नैनादिक मनोवैज्ञानिक राम प्रकाश पाल व मनोचिकित्सा सामाजिक कार्यकर्ता विकास सिंह के साथ पंकज वर्मा सहित अन्य विभागीय लोगों ने अपना योगदान दिया। इस अवसर पर डा. जितेन्द्र गुप्ता, डा. प्रिंस मोदी, डा. अनीता क्षेत्रपाल, डा. एसके सिंह, आरपी मौर्य, चंद्रशेखर, अभय, विशाल, चंद्र प्रकाश, वरिष्ठ सहायक मनोज सिंह आदि उपस्थित रहे।

*Ad : राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी की तरफ से देशवासियों को नव वर्ष, मकर संक्रान्ति एवं गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं*
Ad


*Ad : जौनपुर का नं. 1 शोरूम : Agafya Furnitures | अकबर पैलेस के सामने, बदलापुर पड़ाव, जौनपुर | Mo. 9198232453, 9628858786 की तरफ से नव वर्ष 2021, मकर संक्रान्ति एवं गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं*
Ad


*Ad : High Class Mens Wear Olandganj Jaunpur Mohd. Meraj Mo 8577913270, 9305861875*
Ad



from NayaSabera.com

Post a Comment

0 Comments