केराकत में चोरी का सिलसिला जारी, कस्बेवासियों ने एक को पकड़ा, दूसरा हुआ फरार | #NayaSaberaNetwork

नया सबेरा नेटवर्क
कस्बे के एक प्रमुख व्यवसायी सहित तमाम लोग छुड़ाने के लिये पुलिस पर बना रहे दबाव
केराकत, जौनपुर। स्थानीय कस्बे में पिछले कई दिनों से लगातार हो रही मोटरसाइकिल चोरी से जहां वाहन स्वामी सहित क्षेत्रीय लोग परेशान हैं, वहीं मंगलवार को एक और मोटरसाइकिल चोरी हो जाती, अगर क्षेत्रीय लोग देखकर बाइक चोर को पकड़ न लेते। इस दौरान हद तब नजर आने लगी जब उस बाइक चोर को छुड़ाने के लिये एक प्रमुख व्यवसायी सहित तमाम लोग उसे सीधा-सादा युवक बता रहे हैं। फिलहाल समाचार लिखे जाने तक उक्त युवक चोर है या नहीं, इसको लेकर पुलिस अपने अंदाज में लगी रही लेकिन विगत दिनों से हो रही चोरी के शिकार हुये पुलिस विभाग के उच्चाधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराना चाहते हैं। लोगों का कहना है कि एक तो एक पखवारे में अब तक आधा दर्जन से अधिक वाहन चोरी हो चुके हैं जिसकी शिकायत करने के बाद पुलिस कुछ नहीं कर रही है। ऊपर से मंगलवार को हो रही चोरी की जानकारी होने पर क्षेत्रीय लोगों ने एक युवक को पकड़कर पुलिस को सौंपा तो उसे छुड़ाने के लिये तमाम लोग आगे आ गये हैं। क्षेत्रीय लोगों के अनुसार मंगलवार को एक दूध वाला शेखजादा मोहल्ले में दूध देने के लिये अपनी मोटरसाइकिल नम्बर यूपी 62 एएम-5113 खड़ी करके ज्यों ही घर में प्रवेश किया कि इधर दो युवक उक्त मोटरसाइकिल को लेकर भागने लगे। इतने में अगल-बगल के लोग दौड़ाकर उनमें से एक को पकड़ लिये जबकि दूसरा फरार हो गया। इसके बाद लोगों ने उसे कोतवाली पुलिस को सौंप दिया लेकिन तभी कस्बे के एक प्रमुख व्यवसायी सहित तमाम लोग उक्त चोर को छुड़ाने के लिये कोतवाली पुलिस पर दबाव बनाने लगे। फिलहाल समाचार लिखे जाने तक उक्त युवक को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही थी लेकिन गत दिवस से हो रही चोरी के शिकार सहित अन्य लोगों ने पुलिस अधीक्षक का ध्यान आकृष्ट कराते हुये उक्त युवक को जेल भेजने के साथ ही अब तक चोरी हुये मोटरसाइकिलों को बरामद करने की मांग किया है।

*Ad : किसी भी प्रकार के लोन के लिए सम्पर्क करें, कस्टमर केयर नम्बर : 8707026018, अधिकृत — विनोद यादव मो. 8726292670*
Ad

*Ad : देव होम्यो क्योर एण्ड केयर | खानापट्टी (सिकरारा) जौनपुर | डॉ. दुष्यंत कुमार सिंह मो. 8052920000, 9455328836 की तरफ से नव वर्ष 2021, मकर संक्रान्ति एवं गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं*
Ad

*Ad : पूर्वांचल का सर्वश्रेष्ठ प्रतिष्ठान गहना कोठी भगेलू राम रामजी सेठ 1. हनुमान मंदिर के सामने, कोतवाली चौराहा, 9984991000, 9792991000, 9984361313, 2. सद्भावना पुल रोड नखास, ओलन्दगंज, 9838545608, 7355037762*
Ad



from NayaSabera.com

Post a Comment

0 Comments