माध्यमिक तदर्थ शिक्षक संघर्ष मोर्चा ने नवागत डीआईओएस का किया स्वागत | #NayaSaberaNetwork

क्योंकि


नया सबेरा नेटवर्क
तदर्थ शिक्षकों के वेतन भुगतान को लेकर हुई चर्चाः तिलकराज सिंह
जौनपुर। माध्यमिक तदर्थ शिक्षक संघर्ष मोर्चा के जिलाध्यक्ष तिलकराज सिंह के नेतृत्व में तदर्थ शिक्षकों का एक प्रतिनिधिमण्डल नवागत जिला विद्यालय निरीक्षक राजकुमार पंडित से मिला। इस मौके पर सर्वप्रथम जिलाध्यक्ष श्री सिंह ने श्री पंडित को बुकें भेंट करके स्वागत किया। तत्पश्चात कहा कि जनपद में आने वाले समस्त अधिकारी अतिथि होते हैं। अतिथियों को सम्मान देना जनपदवासी बखूबी जानते हैं, क्योंकि अतिथियों को जौनपुरवासी भगवान का दर्जा देते हैं। इसी क्रम में श्री सिंह ने नवागत डीआईओएस श्री पण्डित से तदर्थ शिक्षकों के वेतन भुगतान के सम्बंध में चर्चा किया जिस पर उन्होंने आश्वासन देते हुए कहा कि जल्द ही वेतन भुगतान के लिए हम उच्च अधिकारियों से वार्ता करेंगे। प्रतिनिधिमंडल में उपाध्यक्ष प्रशान्त सिंह, रविन्द्र दुबे, सौरभ सिंह, बबलू यादव, नीरज शुक्ला सहित तमाम शिक्षक मौजूद रहे।

*Ad : किसी भी प्रकार के लोन के लिए सम्पर्क करें, कस्टमर केयर नम्बर : 8707026018, अधिकृत — विनोद यादव मो. 8726292670*
Ad


*Ad : देव होम्यो क्योर एण्ड केयर | खानापट्टी (सिकरारा) जौनपुर | डॉ. दुष्यंत कुमार सिंह मो. 8052920000, 9455328836 की तरफ से नव वर्ष 2021, मकर संक्रान्ति एवं गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं*
Ad


*Ad : पूर्वांचल का सर्वश्रेष्ठ प्रतिष्ठान गहना कोठी भगेलू राम रामजी सेठ 1. हनुमान मंदिर के सामने, कोतवाली चौराहा, 9984991000, 9792991000, 9984361313, 2. सद्भावना पुल रोड नखास, ओलन्दगंज, 9838545608, 7355037762*
Ad




from NayaSabera.com

Post a Comment

0 Comments