कालेज जा रही छात्राओं का टैम्पू पलटा, आधा दर्जन घायल | #NayaSaberaNetwork

नया सबेरा नेटवर्क
डोभी, जौनपुर। चंदवक से कर्रा कालेज पढ़ने जा रही छात्राओं का वाहन तेज रफ्तार होने के कारण शनिवार को खुज्झी में अचानक पलट गया। टैम्पू में सवार आधा दर्जन छात्राएं घायल हो गयी। मौके पर पहुंचे बाजारवासियों ने छात्राओं के परिजनों को सूचना दिया। मौका देखकर टैम्पू चालक वाहन लेकर मौके से भाग निकला। प्राप्त जानकारी के अनुसार चंदवक के हरदासीपुर, कोटिया व पुरानी बाजार की दर्जन भर छात्राओं को एक ही टैम्पू में भरकर चालक गणेश राय पीजी कालेज ले जा रहा था। चालक वाहन को काफी तेज रफ्तार में चला रहा था जिससे असंतुलित टैम्पू खुज्झी पहुंचते ही सामने से आ रही ट्रक देख अपना संतुलन खो दिया और टैम्पू बीच सड़क पर ही पलट गया। इसमें सवार हरदासीपुर निवासी प्रिया पुत्री लल्लन प्रजापति व प्रीति पुत्री रितेश प्रजापति को काफी गंभीर चोटें आयी। वहीं लगभग आधा दर्जन छात्राएं गंभीर रूप से जख्मी हो गयी। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। चंदवक पुलिस की निष्क्रियता के चलते तमाम डग्गामार वाहन चंदवक से देवगाव मार्ग पर चलते हैं। वहीं कर्रा कालेज जाने वाली छात्राओं का आये दिन एक्सीडेंट होता रहता है। चंदवक बाजार में अधिकांश टैम्पू चालक शराब पीकर वाहन चलाते हैं। किंतु चंदवक पुलिस ऐसे चालकों का संज्ञान कभी नहीं लेती। लोगों की मांग है कि शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर अभियान चलाकर पुलिस नकेल कसे या उनका वाहन सीज करें।

*Ad : हड्डी एवं जोड़ रोग विशषेज्ञ डॉ. अवनीश कुमार सिंह की तरफ से नव वर्ष 2021, मकर संक्रान्ति एवं गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं*
Ad

*Ad : पत्रकार आरिफ अंसारी की तरफ से जनपदवासियों को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं*
Ad

*Ad : प्राथमिक शिक्षक संघ जौनपुर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष लाल साहब यादव की तरफ से नव वर्ष 2021, मकर संक्रान्ति एवं गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई*
Ad




from NayaSabera.com

Post a Comment

0 Comments