नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर. प्रदेश स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता कैलाश प्रकाश स्टेडियम मेरठ उत्तर प्रदेश में आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज की 03 का चयन 100,800,1500 मीटर रेस में किया गया है जिसमें 800,1500 मीटर (अंडर 20)दीपक यादव, (अंडर 18) अर्चना यादव 100 मीटर ,(अंडर 20) सपना यादव 100 मीटर की प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे इस जानकारी के प्राप्त होते महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अब्दुल कादिर ने खुशी जाहिर की इस प्रतियोगिता में जीतने के लिए उत्साहित भी किया इस मौके पर डॉ शहनवाज खान, डॉ कमरूद्दीन शेख, डॉ अजय विक्रम, डॉ राकेश कुमार बिंद अहमद अब्बास खान, कॉलेज कोच किरमानी इत्यादि मौजूद रहे
![]() |
दीपक यादव |
![]() |
अर्चना यादव |
![]() |
सपना यादव |
from NayaSabera.com
0 Comments