जानकारी से हार्ट अटैक पीड़ित व्यक्ति की बच सकती है जानः डा. जयेश | #NayaSaberaNetwork

जानकारी से हार्ट अटैक पीड़ित व्यक्ति की बच सकती है जानः डा. जयेश | #NayaSaberaNetwork


नया सबेरा नेटवर्क
आपात परिस्थितियों से निबटने में सहायक हो सकती है शिविरः डा. स्पृहा
त्रिभुवन सिंह मेमोरियल अस्पताल में एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित
जौनपुर। त्रिभुवन सिंह मेमोरियल अस्पताल और पांडुचेरी की संस्था कटलेस्ट हेल्थ केयर कंस्टेंसी के संयुक्त तत्वावधान में रबर के पुतलों को मानव शरीर का माध्यम बनाकर पुतलों के माध्यम से बेसिक लाइफ सपोर्ट के बारे में सजीव चित्रण किया गया। अस्पताल के चेयरमैन डा. जयेश सिंह एवं निदेशक डा. स्पृहा सिंह के निर्देशन में एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित हुई। इस मौके पर कटलेस्ट हेल्थ केयर कंस्टेंसी से आए प्रशिक्षकों ने अस्पताल के समस्त स्टाफ को लाइफ सपोर्ट के बारे में बताया। साथ ही डा. जयेश सिंह ने कहा कि बेसिक लाइफ सपोर्ट में प्रशिक्षण का अंदाज इस बात से लगाया जा सकता है कि अचानक हुए हार्ट अटैक एवं बेहोशी में तुरंत प्रशिक्षित व्यक्ति द्वारा लाइव सपोर्ट दिया जाय तो 10 प्रतिशत व्यक्तियों की जान बचाई जा सकती है। निदेशक डा. स्पृहा सिंह ने बताया कि एक दिवसीय प्रशिक्षण से पैरामेडिकल स्टाफ हृदय रोग एवं हार्ट अटैक की आपातकालीन परिस्थितियों से निबटने में सहायक हो सकती है। यदि प्रशिक्षकों द्वारा सही ढंग से प्रशिक्षण लिया जाय तो हार्ट से संबंधित आपातकालीन स्थिति में व्यक्ति को बचाया जा सकता है। इस दौरान प्रशिक्षक डा. रफी, डा. आयुष व डा. यासमीन ने आपसी सहभागिता से प्रशिक्षण शिविर लगाकर हास्पिटल के पैरामेडिकल स्टाफ को प्रशिक्षित किया। इस अवसर पर डा. आशीष सिंह, डा. उदय सिंह, राजेश सिंह, आशीष शुक्ला, वीर सिंह, राधेश्याम, मनीष यादव सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। अन्त में नितेश सिंह ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।

*Ad : वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ. विजय कुमार सिंह की तरफ से नव वर्ष 2021, मकर संक्रान्ति एवं गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं*
Ad

*Ad : किसी भी प्रकार के लोन के लिए सम्पर्क करें, कस्टमर केयर नम्बर : 8707026018, अधिकृत — विनोद यादव मो. 8726292670*
Ad

*Ad : देव होम्यो क्योर एण्ड केयर | खानापट्टी (सिकरारा) जौनपुर | डॉ. दुष्यंत कुमार सिंह मो. 8052920000, 9455328836 की तरफ से नव वर्ष 2021, मकर संक्रान्ति एवं गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं*
Ad



from NayaSabera.com

Post a Comment

0 Comments