बुजुर्ग माता-पिता की सेवा करके मिलती है खुशी: समाजसेवी प्रदीप यादव | #NayaSaberaNetwork

बुजुर्ग माता-पिता की सेवा करके मिलती है खुशी: समाजसेवी प्रदीप यादव | #NayaSaberaNetwork


नया सबेरा नेटवर्क
समाज सेवी ने तीन सौ जरूरतमंदो को बितरण किया कंबल
खुटहन, जौनपुर। जनवरी कपसिया गाव के समाज सेवी प्रदीप यादव (अध्यक्ष क्षेत्र पंचायत सघं) ने तीन सौ जरूरतमंदो में कंबल, कैलेंडर,थौला का बितरण किया। जिसे पाकर उनके चेहरे खिल उठे। युवा समाजसेवी प्रदीप यादव ने कहा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गांव के गरीब व जरूरतमंदों में कंबल/वस्त्र वितरित कर लोगों का आशीर्वाद मिल रहा है और मेरे जीवन का यह सुखद पल है गरीबों में कंबल वितरण का लोगों का आशीर्वाद मुझ और मेरे परिवार वालों को मिल रहा है। मानव सेवा से बढ़कर कोई कर्म नहीं। ऐसे में कंबल का वितरण कर मुझे सुखद अनुभूति का एहसास हो रहा है। गरीबो असहायों को कंबल वितरण कराने का कार्य करें। निर्बल और असहायों की सेवा साक्षात ईश्वर की पूजा है। दान कई प्रकार के है। लेकिन मौसम और आवश्यकता के अनुरूप किया गया दान सर्वोत्तम होता है। क्षेत्र में पड़ रही कड़ाके की ठंड के चलते इस समय कंबल और गर्म कपड़ों का बितरण करना सर्वाधिक महत्वपूर्ण है। हम आपस में मिलजुल कर तथा एक दूसरे के सहयोग से ही गरीबो को विकास की मुख्य धारा तक ला सकते हैं। इस मौके पर शिव कुमार,राजकुमार,राम जगत, रामदास, गुड्डू, विक्की, अमन, जोखू, गीता, शान्ति, अनीता, उषा, हीरावती, प्रभुदेई, फूला, सीमा, मंदा, रामकुमारी, लालचंद, पुष्पा, विमला, कन्सराज, संतरा, निर्मला, प्रेमशिला, अशरफी, दुलारी, सुशीला, श्याम, कुमारी, प्रेमा, शीला, बदामा, गीता, उर्मिला, रीता, मंजू, चंद्रावती,सरिता आदि लोग मौजूद रहें।

*Ad : किसी भी प्रकार के लोन के लिए सम्पर्क करें, कस्टमर केयर नम्बर : 8707026018, अधिकृत — विनोद यादव मो. 8726292670*
Ad

*Ad : देव होम्यो क्योर एण्ड केयर | खानापट्टी (सिकरारा) जौनपुर | डॉ. दुष्यंत कुमार सिंह मो. 8052920000, 9455328836 की तरफ से नव वर्ष 2021, मकर संक्रान्ति एवं गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं*
Ad

*Ad : पूर्वांचल का सर्वश्रेष्ठ प्रतिष्ठान गहना कोठी भगेलू राम रामजी सेठ 1. हनुमान मंदिर के सामने, कोतवाली चौराहा, 9984991000, 9792991000, 9984361313, 2. सद्भावना पुल रोड नखास, ओलन्दगंज, 9838545608, 7355037762*
Ad



from NayaSabera.com

Post a Comment

0 Comments