नया सबेरा नेटवर्क
200 कम्बल वितरित
केराकत जौनपुर। असहायों की सेवा में है परम्आनन्द सेवा ही ईश्वर की सर्वोपरि भक्ति है उक्त बातें केराकत क्षेत्र के परमानपुर व तरियारी ग्राम में कम्बल वितरित करते हुए राम अवध औघड़ बाबा ने कही जिसे राम अवध औघड़ बाबा ट्रस्ट द्वारा संम्पन्न किया गया।जिसमे200जरूरत मन्दों को कम्बल वितरित किया गया।और बताया गया कि आगे भी ऐसे सेवा कार्य होते रहेंगे।उक्त अवसर पर राहुल कुमार, एडवोकेट विष्णु सहाय, महातिम सिंह,बबलू कुमार, नीरज सिंह,सुरेंद्र सिंह रहें।
from NayaSabera.com




0 Comments