2 लाख के माल पर चोरों ने हाथ साफ किया | #NayaSaberaNetwork

नया सबेरा नेटवर्क
200 मीटर दूर गन्ने की खेत मे खाली अटैची बरामद
केराकत जौनपुर। केराकत कोतवाली के सरकी चौकी अंतर्गत अकबरपुर ग्राम निवासी राम जन्म सिंह के घर रात्रि को चोरों ने पिछले देवाल से चढ़ते हुए घर में प्रवेश कर घर के एक कमरे में रखा दो अटैची उठाकर पास ही 200 मीटर दूर स्थित गन्ने के खेत में ले जाकर समान निकाल लिया वह लेकर चंपत हो गए इसकी जानकारी रामजन्म सिंह को सुबह हुई तो उनके होश उड़ गए जिसकी सूचना 100 नंबर पर दी तो मौका मुआयना करने पुलिस पहुंच गई पीड़ित ने बताया भुक्तभोगी ने बताया की चोर रात्रि को घर में प्रवेश कर गए और कमरे में रखा हुआ रजाई गद्दा के साथ दो अटैची जिसमे 1सोने मांगटीका,1 सिकड़ी सोने, 1 अंगूठी,1 जोड़ी बाली टूटी हुई, सोने चूड़ी 1 जोड़ी ले गए व अटैची में रखा कपड़ा भी ले गए।गांव में रिहासी इलाके में चोरी से ग्रामीण हतप्रभ है।

*Ad : सखी फाउण्डेशन जौनपुर की अध्यक्ष प्रीति गुप्ता की तरफ से नव वर्ष 2021, मकर संक्रान्ति एवं गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई*
Ad



Ad : राज्य स्तरीय खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी बीआरपी इंटर कॉलेज का मैदान, निकट रोडवेज तिराहा, जौनपुर | 10 जनवरी 2021 से 25 जनवरी 2021 तक (प्रातः 11 बजे से रात्रि 9 बजे तक)
Ad


*Ad : युवा समाजसेवी व जनपद के लोकप्रिय भाजपा नेता पुष्पेन्द्र सिंह की तरफ़ से नव वर्ष2021,मकर संक्रान्ति एवं गणतंत्र दिवस की आप सभी को कोटिशः बधाई व अशेष शुभकामनाएं*
Ad



from NayaSabera.com

Post a Comment

0 Comments