कार्रवाई होते ही मचा हड़कम्प, धड़ाधड़ गिरने लगे दुकानों के शटर
फैज अंसारी
धर्मापुर, जौनपुर। गौराबादशाहपुर कस्बे में साप्ताहिक बंदी के दिन बुधवार को खुली दुकानों को पुलिस ने बंद करा दिया। इस दौरान दुकानदारों में हड़कंप मच गया। हालांकि पुलिस के जाने के बाद कुछ दुकानदारों ने अपनी दुकानें हाफ शटर करके खोले रखीं। गौराबादशाहपुर कस्बे में साप्ताहिक बंदी शासन से घोषित है। लॉकडाउन के दौरान इसका जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन द्वारा कड़ाई से पालन कराया गया। लेकिन लॉकडाउन के बाद प्रशासन द्वारा इस तरफ ध्यान नहीं देने से धीरे धीरे साप्ताहिक बंदी के दिन दुकानें खुलने लगीं।
इधर अधिकांश दुकानें खुलने शुरू हो गयीं। कई दुकानदारों ने इसकी शिकायत एसडीएम सदर नीतीश सिंह से की। जिसपर एसडीएम के निर्देश पर एसओ रामप्रवेश कुशवाहा व कस्बा चौकी इंचार्ज वरुणेंद्र राय ने मय फोर्स भ्रमण कर कस्बे में खुली दुकानों को बंद कराया। पुलिस ने खुली दुकानों की फोटोग्राफी कर दुकानदारों को चेतावनी दी कि आगे से साप्ताहिक बंदी का पालन न करने वालों के विरुद्ध चालान की कार्रवाई भी की जायेगी।
from NayaSabera.com
0 Comments