बापू बाजार में उमड़ी खरीदारों की भीड़ | #NayaSaberaNetwork

बापू बाजार में उमड़ी खरीदारों की भीड़ | #NayaSaberaNetwork


नया सबेरा नेटवर्क
कुलपति ने फीता काटकर किया बापू बाजार का सुभारंभ
शाहगंज,जौनपुर। शनिवार को राष्ट्रीय सेवा योजना के अन्तर्गत फरीदुलहक मेमोरियल पीजी कालेज तालीमाबाद सबरहद में बापू बाजार का आयोजन हुआ।बाबू बाजार का उद्घाटन पूर्वांचल वि·ाविद्यालय के कुलपति प्रो निर्मला एस मौर्य ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर आयोजन में सम्मिलित बच्चों व खरीदारों को संबोधित करते हुए श्री मती मौर्य ने कहा बापू बाजार की संकल्पना समाज के जरूरतमंदों को नाम मात्र की राशि में उनकी दैनिक जरूरत की चीजें उपलब्ध कराना है। मसलन खरीदार पांच रु पए से लेकर अधिकतम बीस रूपए में कपड़े, खिलौने, जूते-चप्पल, किताबें आदि कुछ भी खरीद सकते हैं। इस राशि को वि·ाविद्यालय के बापू स्वाभिमान कोष में जमा किया जाता है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता उपजिलाधिकारी राजेश कुमार वर्मा, विशिष्ट अतिथि तहसीलदार अभिषेक राय, राष्ट्रीय सेवा योजना समन्वयक राकेश यादव, डॉ विजय कुमार सिंह व डॉ राहुल सिंह आदि लोगों ने भी संबोधित किया। संचालन सर सैयद अहमद इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य शाहिद नईम तथा आभार महाविद्यालय के प्राचार्य डा. तबरेज आलम ने व्यक्त किया। बाजार में बच्चों द्वारा  विभिन्न महापुरु षों के नाम स्टाल लगाए गए थे। कार्यक्रम के अंत मुख्य अतिथि ने गरीबों कंबल वितरित किया।
इस मौके पर के एस तोमर, विद्या गुप्ता एखलाख अहमद, एजाज अहमद, डॉ इमरान अहमद,अजय विक्रम सिंह, जरियाब बेग व अब्दुल्ला आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

*Ad : समाजवादी पार्टी जौनपुर के जिलाध्यक्ष लाल बहादुर यादव की तरफ से नव वर्ष 2021, मकर संक्रान्ति एवं गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई*
Ad


*Ad : पत्रकार आरिफ अंसारी की तरफ से जनपदवासियों को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं*
Ad


*Ad : प्राथमिक शिक्षक संघ जौनपुर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष लाल साहब यादव की तरफ से नव वर्ष 2021, मकर संक्रान्ति एवं गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई*
Ad




from NayaSabera.com

Post a Comment

0 Comments