नया सबेरा नेटवर्क
अमरावती। महाराष्ट्र अमरावती जिला के मोझरी तालुका , तिवसा स्थित आईटीआई की हालत बद से बदतर है। चारों तरफ गंदगी का साम्राज्य है। कबूतरों ने पूरा परिसर गंदा कर रखा है। स्थानीय समाजसेवी संजय देशमुख ने बताया कि यहां कभी सफाई नहीं की जाती। बच्चों से सफाई कराई जाती है। प्राचार्य और कर्मचारी कभी भी समय पर नहीं आते। आज 12 बजे आईटीआई खुला। उन्होंने कहा कि प्राचार्य और चतुर्थ कर्मचारियों के रहते यहां की दुर्दशा बरकरार रहेगी।
from NayaSabera.com




0 Comments