> पांच किसानों का किया गया सम्मान
फैज अंसारी
धर्मापुर, जौनपुर। धर्मापुर ब्लाक कार्यालय परिसर में बुधवार को किसान कल्याण मिशन के तहत किसान मेला, गोष्ठी एवं प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। कृषि वैज्ञानिकों द्वारा किसानों की आय दोगुना करने के साथ ही कृषि से संबंधित विभिन्न जानकारियां दी गयीं। इस दौरान ब्लाक के पांच प्रगतिशील किसानों को किसान कल्याण मिशन का प्रमाण पत्र देकर सम्मानित भी किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जफराबाद विधायक डा. हरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि सरकार किसानों की आय दोगुना करने को लेकर कई महत्वपूर्ण योजनाएं चला रही है। कृषि वैज्ञानिक नरेंद्र रघुवंशी ने किसानों की आय दोगुनी करने के लिए आधुनिक तरीके से खेती करने पर बल दिया।
अध्यक्षता मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा. वीवी सिंह व संचालन एडीओ कोआपरेटिव ब्रह्मजीत सिंह ने किया। इस अवसर पर बीडीओ शकुंतला सिंह, एडीओ कृषि अनिल शर्मा, बीटीएम ज्ञानेश्वर मिश्र, भाजपा मंडल अध्यक्ष राधेश्याम विश्वकर्मा, कमला सिंह, संघ्या सिंह, चन्द्रशेखर गुप्त, हरिश्चंद्र मौर्य, उमेश सिंह, पंकज मौर्य, ज्ञानेंद्र कुमार, श्रवण सिंह आदि उपस्थित रहे।
from NayaSabera.com
0 Comments