वेतन भुगतान एवं विनियमितीकरण के लिये एमएलसी को साैंपा ज्ञापन | #NayaSaberaNetwork

नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। तदर्थ शिक्षक संघर्ष मोर्चा के जिलाध्यक्ष तिलक राज सिंह के नेतृत्व में तदर्थ शिक्षकों ने विधान परिषद सदस्य बृजेश सिंह प्रिंसू से मिलकर कार्यरत तदर्थ शिक्षकों के वेतन भुगतान एवं विनियमितीकरण की मांग को लेकर मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन सौंपा। जिस पर बृजेश सिंह प्रिंसू ने कहा कि जल्द ही हम मुख्यमंत्री से मिलकर तदर्थ शिक्षकों के वेतन भुगतान और विनियमितीकरण की बात करेंगे। जिलाध्यक्ष श्री सिंह ने बताया कि वेतन भुगतान का आदेश सर्वोच्च न्यायालय ने दिया है लेकिन अभी तक सरकार इस पर कोई कार्यवाही नहीं कर रही है। इसी नियम से हमारे साथ ही नियुक्त तदर्थ शिक्षकों का वेतन भुगतान अन्य जनपदों में लगातार हो रहा है। जौनपुर के शिक्षकों का वेतन भुगतान अवरूद्ध करके सरकार इनके साथ सौतेला व्यवहार क्यों कर रही है। इस मौके पर सत्यप्रकाश सिंह, अमित कुमार सिंह, अरुण कुमार सिंह, अभिषेक सिंह, प्रशान्त सिंह, पंकज मिश्र, नीरज सिंह, विमल सिंह आदि उपस्थित रहे।

*Ad : उप्र माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष रमेश सिंह की तरफ से नव वर्ष 2021, मकर संक्रान्ति एवं गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई*
Ad

*Ad : माध्यमिक शिक्षक संघ जौनपुर के जिलाध्यक्ष संतोष सिंह की तरफ से नव वर्ष 2021, मकर संक्रान्ति एवं गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई*
Ad

*Ad : तनिष्क शोरूम निकट पॉलिटेक्निक चौराहा रूहट्टा जौनपुर की तरफ से नव वर्ष 2021, मकर संक्रान्ति एवं गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई*
Ad



from NayaSabera.com

Post a Comment

0 Comments