नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल जौनपुर द्वारा फूड लाइसेंस शिविर का आयोजन जायसवाल धर्मशाला सब्जी मंडी पर सुनिश्चित किया गया है। इस आशय की जानकारी देते हुये जिलाध्यक्ष श्रवण जायसवाल ने बताया कि उक्त शिविर 31 जनवरी दिन रविवार को प्रातः 11 बजे लगेगा। श्री जायसवाल ने बताया कि उक्त शिविर समस्त खाद्य पदार्थ विक्रेताओं के लिए लगेगा। शिविर में खाद विभाग के तमाम अधिकारी विक्रेताओं हेतु लाइसेंस उपलब्ध करायेंगे। वहीं श्री जायसवाल ने दुकानदारों से उक्त अवसर पर पहुंचकर अपना फूड लाइसेंस बनवाने की अपील किया है।
from NayaSabera.com
0 Comments