भायंदर के प्रभाग क्रमांक 10 में शिवसेना के विकास कार्यों की जनता ने की सराहना | #NayaSaberaNetwork

भायंदर के प्रभाग क्रमांक 10 में शिवसेना के विकास कार्यों की जनता ने की सराहना | #NayaSaberaNetwork


नया सबेरा नेटवर्क
भायंदर। मीरा भायंदर महानगर पालिका में स्थाई समिति सदस्य तथा प्रभाग क्रमांक 10 की शिवसेना नगरसेविका श्रीमती स्नेहा शैलेश पांडे ने सोमवार को अपना पूरा दिन वार्ड में विकास कार्यों के शुभारंभ से लेकर सीवरेज प्लांट ,आरक्षित फुटबॉल मैदान तथा काशीनगर पांडुरंग बिल्डिंग के गेट पर बन रहे गटर के कामों का निरीक्षण में बिताया। इस अवसर पर उनके साथ शिवसेना प्रवक्ता शैलेश पांडे,नगरसेविका तारा घरत,नगरसेविका स्नेहा शैलेश पांडे,पूजा हरिश्चन्द्र आमगवकर, उप शहर संघटक अस्मिता रोकड़े,विभाग  संघटक अंकिता सावंत, शाखा प्रमुख जितेंद्र सिंह,अजय नाईक , उप विभाग प्रमुख आनंद मिश्रा, जितेंद्र सिंह विपिन झा,नरेश व्यास, गारे,संकेत गुरव,पाठक आदि उपस्थित थे। हनुमान मंदिर से न्यू गोल्डन नेस्ट फेस 11 ,12 13 ,14 मेन रोड ,जानकी हाइट से सिद्धिविनायक स्वीट्स, फैमिली  केयर हॉस्पिटल चौक तक, आरसीसी रोड के निर्माण  का शुभारंभ किया।शुभारंभ की पूजा  भोलानाथ पंडित जी ने करवाई। आरसीसी रोड के निर्माण का शुभारंभ करने के बाद शिवसेना नगरसेविका श्रीमती स्नेहा पांडे ने प्रभाग क्रमांक 10 में स्थित सीवरेज प्लांट एसटीपी का निरीक्षण कर समस्या के समाधान का निर्देश दिया। आरक्षित फुटबॉल मैदान का निरीक्षण कर जल्द ही उसे विकसित करने का भरोसा दिलाया। उन्होंने बताया कि पिछले 3 वर्षों से वे लगातार फुटबॉल मैदान के विकास के लिए माननीय आयुक्त से पत्राचार कर रही है। इसके बाद शिवसेना नगरसेविका ने काशीनगर इस्थित पांडुरंग बिल्डिंग के मेन गेट पर गटर के दुरुस्तीकरण के कामों का निरीक्षण किया।

*Ad : पत्रकार आरिफ अंसारी की तरफ से जनपदवासियों को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं*
Ad

*Ad : प्राथमिक शिक्षक संघ जौनपुर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष लाल साहब यादव की तरफ से नव वर्ष 2021, मकर संक्रान्ति एवं गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई*
Ad

*Ad : सखी फाउण्डेशन जौनपुर की अध्यक्ष प्रीति गुप्ता की तरफ से नव वर्ष 2021, मकर संक्रान्ति एवं गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई*
Ad



from NayaSabera.com

Post a Comment

0 Comments