नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। स्वच्छता पखवाड़ा-एक सफल कोशिश के तहत कमांडिंग ऑफिसर 98 बटालियन कर्नल एसके मिश्रा के दिशा निर्देशन में 1 से 15 दिसंबर तक स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत तिलकधारी महाविद्यालय के एनसीसी कैडेटों ने परिसर में विशेष साफ सफाई किया। इसके बाद एक परिचर्चा का भी आयोजन किया गया। मेजर पीपी सिंह ने सफाई के महत्व एवं सामयिक आवश्यकता के बारे में कैडेट्स को जागरुक किया। उन्हें जन समुदाय को जागृत करने की जिम्मेदारी दी।
इसी क्रम में सीनियर अंडर ऑफिसर सिमरन साहू ने स्वच्छता के फायदे एवं तरीकों के बारे में बताया। सभी छात्र छात्राएं कोविड-19 के गाइडलाइन का पालन करते हुए स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम सम्पन्न किया। सीनियर अंडर ऑफिसर हिमांशु सिंह का विशेष योगदान रहा।
from NayaSabera.com
0 Comments