नया सबेरा नेटवर्क
यूनियन बैंक जफराबाद के प्रबन्धक ने कायम की मिसाल, उपभोक्ता खुश
जफराबाद, जौनपुर। यूनियन बैंक की स्थानीय शाखा के प्रबंधक भूपेंद्र सिंह को आये लगभग 6 महीने हुये हैं लेकिन उन्होंने आते ही बैंक की दुर्दशा बदलकर एक मिसाल कायम कर दिया। बता दें कि पहले यह बैंक जफराबाद बाजार के बीचों-बीच था जहां कई वर्षों से बैंक के सभी कार्य किए जा रहे थे। इधर कुछ दिनों से बैंक की जर्जर हालत को देखकर शाखा प्रबंधक भूपेंद्र सिंह क्षेत्रीय कार्यालय जौनपुर को पत्र लिखकर अवगत कराये कि पूर्व के स्थान पर बैंक की हालत इतनी जर्जर हो चुकी है कि कभी भी किसी घटना से इनकार नहीं किया जा सकता है। बैंक के छत के जर्जर हो जाने से प्रतिदिन छत के छोटे-छोटे टुकड़े गिरते रहते थे। कर्मचारियों सहित बैंक के उपभोक्ताओं को देखते हुए प्रबंधक भूपेंद्र सिंह ने ठान लिया कि इस बैंक को कहीं और परिवर्तित कराना है। ऐसे में ग्राहकों सहित कर्मचारियों की भलाई है। इसी को लेकर प्रबंधक ने बैंकों परिवर्तित कराते हुये नये स्थान पर उसका सुंदरीकरण करवाकर एक मिसाल कायम कर दिया। वर्तमान बैंक की दशा देखते हुये उपभोक्ता प्रबंधक भूपेंद्र सिंह की सराहना करते थक नहीं रहे हैं। लोगों का कहना है कि अपने विचार, व्यवहार, कार्य के अनुरूप शाखा प्रबन्धक ने उसी तरह से बैंक का कायाकल्प किया है जो सराहनीय कार्य है। वहीं शाखा प्रबन्धक श्री सिंह से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि बैंक कर्मचारियों का हित एवं बैंक से जुड़े उपभोक्ताओं को अच्छी सेवा देना ही उनके अलावा सभी कर्मचारियों का परम कर्तव्य एवं मूल उद्देश्य है।
from NayaSabera.com


0 Comments