दुकान का ताला तोड़ हजारों का सामान चोरी | #NayaSaberaNetwork

फैज अंसारी
धर्मापुर, जौनपुर। गौराबादशाहपुर कस्बा के मदरसा गेट पर स्थित कसफ जनरल व स्पोर्ट्स की दुकान से बीती रात चोर नकदी समेत 50 हजार रुपये से अधिक का सामान उठा ले गये। चोरों ने पास में स्थित उमाशंकर ज्वेलर्स की दुकान का भी ताला तोड़ दिया। लोगों के शोर करने पर चोर चोरी किये बिना भाग गये।
गौरा बाजार निवासी फैज हाशमी की मदरसा गेट के पास कसफ जनरल व स्पोर्ट्स की दुकान है। मंगलवार की शाम वह दुकान बंद कर घर चला आया। बुधवार को सुबह दुकान खोलने गया तो शटर का ताला टूटा हुआ था। दुकान के डेस्क में रखा एक हजार रुपये नकद व जनरल और स्पोर्ट्स के करीब 50 हजार रुपये के सामान गायब रहे। चोरी की सूचना पुलिस को दे दी गयी है।



from NayaSabera.com

Post a Comment

0 Comments