पोखरियापुर में सपाजनों ने किसान यात्रा निकालकर की सभा | #NayaSaberaNetwork

नया सबेरा नेटवर्क
सिकरारा, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के पोखरियापुर गांव में समाजवादी पार्टी द्वारा आयोजित किसान यात्रा व सभा की सूचना सुबह पुलिस को लगी तो पुलिस अधीक्षक राजकरन नैय्यर के निर्देश पर सीओ सदर व थानाध्यक्ष सिकरारा सुबह ही उक्त गांव में पीएसी व पुलिस के भारी फोर्स के साथ पहुंच गए। पुलिस व पीएसी फोर्स ने गांव में चक्रमण कर यात्रा व सभा न करने की हिदायत दी। कार्यक्रम स्थल से लेकर गुदरीगंज चौराहा तक भारी संख्या में पुलिस के जवान जगह-जगह तैनात कर दिए गए थे। इसके साथ ही मोटरसाइकिल व चारपहिया वाहन लेकर पुलिस टीम गांव में गश्त भी कर रही थी। उसके बावजूद सपा ने पोखरियापुर गांव में यात्रा निकालकर सभा कर ली जो क्षेत्र में चर्चा का विषय बना रहा। कार्यक्रम स्थल पर पुलिस की तैनाती देककर सपा कार्यकर्ताओं ने अंतिम समय में कार्यक्रम स्थल बदल दिया। वे गांव के दूसरे छोर पर एक कार्यकर्ता के आवास पर एकत्रित हुए। थोड़ी ही देर बाद ग्रामीण रास्तों से जिलाध्यक्ष लाल बहादुर यादव भी वहां पहुंच गए। वह कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करने के बाद यात्रा निकालकर ग्रामीण सड़कों से दूसरे कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए निकल पड़े जबकि उनको हिरासत में लेने के लिए पुलिस दिन भर तलाश करती रही। अपने सम्बोधन में जिलाध्यक्ष ने कहा कि कि देश के खुशहाली का रास्ता गांव के खेत व खलिहानों से होकर गुजरता है। वर्तमान सरकार किसानों के साथ सपा कार्यकर्ताओं के साथ अंग्रेजी हुकूमत की तरह व्यवहार कर रही है। अंग्रेज क्रांतिकारियों की तलाश करती थी और वर्तमान सरकार समाजवादियों की तलाश कर रही है।  उन्होंने कहा कि जब तक यह काला कानून वापस नहीं हो जाता तब तक समाजवादियों का यह यात्रा बन्द नहीं होगा। यह अनवरत ऐसे ही चलती रहेगी।

http://dalimssjaunpur.com/stu_master.aspx



*Ad : हड्डी एवं जोड़ रोग विशषेज्ञ डॉ. अवनीश कुमार सिंह की तरफ से डाला छठ एवं देव दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं*
Ad

*विज्ञापन : देव होम्यो क्योर एण्ड केयर | खानापट्टी (सिकरारा) जौनपुर | डॉ. दुष्यंत कुमार सिंह मो. 8052920000, 9455328836*
Ad



from NayaSabera.com

Post a Comment

0 Comments