नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। 96 यूपी बटालियन एनसीसी के कमाडिंग ऑफिसर कर्नल सजल जैन के कुशल निर्देशन में टीडी इण्टर कालेज के छात्रों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से खुले में शौच न करें, शौचालय का प्रयोग करें का मंचन किया। विद्यालय के छात्रों को भी शपथ दिलाया कि हम अपने गांव, आस-पास के लोगों को इससे वंचित करेंगे। देश की महत्वपूर्ण विकास योजना में बढ़-चढ़कर भाग लेंगे। स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत यह कार्यक्रम सभी विद्यालय पर चलाया जा रहा है। जिन भी विद्यालयों में एनसीसी है छात्र-छात्रा कैडेटों के माध्यम से कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। देश की महत्वपूर्ण विकास योजना में एनीसीसी के छात्र-छात्रा भाग ले रहे हैं।
छात्र रैली के माध्यम से नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों तक यह संदेश पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं। शौचालय का ही प्रयोग करें बीमारियों से बचेें, कुरीतियों से बचें, खुद स्वस्थ रहें और दूसरों को भी स्वस्थ रखने में सहयोग करें। कार्यक्रम में सुबेदार मेजर, मल्ला साहब, हरि सिंह, वीएचएम संतोष, शिक्षक एएनओ रमेश चन्द्र सिंह, राकेश सिंह उपस्थित रहे।
from NayaSabera.com
0 Comments