खण्ड शिक्षा अधिकारी ने बच्चों के अभिभावकों को दिये स्वेटर | #NayaSaberaNetwork

नया सबेरा नेटवर्क
धर्मापुर, जौनपुर। स्थानीय विकास खण्ड क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय चौकीपुर में शुक्रवार को बच्चों के अभिभावकों को आमंत्रित कर उनके बच्चों के स्वेटर उन्हें वितरित किया गया।
खण्ड शिक्षा अधिकारी ने बच्चों के अभिभावकों को दिये स्वेटर | #NayaSaberaNetwork

बता दें कि ठंड को देखते हुए शुक्रवार को चौकीपुर गांव के प्राथमिक विद्यालय इंग्लिश मीडियम के 160 बच्चों के अभिभावकों को खण्ड शिक्षा अधिकारी धर्मापुर संजय यादव द्वारा स्वेटर वितरित किया गया। साथ ही उन्होंने कहा कि आज हमारे सरकारी स्कूल सभी भौतिक व मानवीय संसाधनों से परिपूर्ण हो गये हैं। आप हमारा सहयोग करें। हमारे शिक्षक आपके बच्चों को संस्कारवान नागरिक बनाएंगे। उन्होंने कहा कि विद्यालय में प्रयोगशाला,  स्मार्ट क्लास की सुविधा आपके बच्चों को नवाचारी ढंग से पढ़ने के अवसर उपलब्ध कराएगा। इस अवसर पर प्रधानाध्यापिका ममता श्रीवास्तव, सहायक अध्यापिका रश्मि मौर्य, मनाली राय, अंसुजा राय, शिखा मौर्य सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

*विज्ञापन : देव होम्यो क्योर एण्ड केयर | खानापट्टी (सिकरारा) जौनपुर | डॉ. दुष्यंत कुमार सिंह मो. 8052920000, 9455328836*
Ad

*Ad : पूर्वांचल का सर्वश्रेष्ठ प्रतिष्ठान गहना कोठी भगेलू राम रामजी सेठ 1. हनुमान मंदिर के सामने, कोतवाली चौराहा, 9984991000, 9792991000, 9984361313, 2. सद्भावना पुल रोड नखास, ओलन्दगंज, 9838545608, 7355037762*
Ad

*Ad : जौनपुर का नं. 1 शोरूम : Agafya Furnitures | अकबर पैलेस के सामने, बदलापुर पड़ाव, जौनपुर | Mo. 9198232453, 9628858786*
Ad



from NayaSabera.com

Post a Comment

0 Comments