अरशद हाशमी
मड़ियाहूं, जौनपुर। उत्तर प्रदेश सभासद एसोसिएशन के निर्देश पर सभासद एसोसिएशन जनपद जौनपुर का गठन डॉ. अरु ण कुमार मिश्र के आवास पर किया गया। जिसमें सर्वसम्मति से मड़ियाहूँ नगर पंचायत के सभासद इजहार अहमद अंसारी उर्फ गुड्डू को अध्यक्ष चुना गया।
इसी क्रम में राकेश कुमार गुप्ता उर्फ रिंकू सभासद मड़ियाहूँ व रामसूरत मौर्य सभासद जौनपुर को उपाध्यक्ष, सरफराज अंसारी सभासद जौनपुर को महासचिव, सचिव पद के लिए दीपक मोदनवाल मुंगराबादशाहपुर व अवध नारायण जफराबाद, वरिष्ठ प्रवक्ता के पद पर साजिद अली सभासद, प्रवक्ता पद के लिए राकेश कुमार यादव खेतासराय व दीपक जयसवाल जौनपुर, महामंत्री पद के लिए अखिलेश कुमार यादव शाहगंज, उदय राज यादव बदलापुर, मंत्री पद के लिए मोहनलाल चौरसिया मड़ियाहूँ व मोहम्मद इलियास खेतासराय मनोनीत किये गये। मनोज चौरसिया, राहुल गुप्ता, शीतला चौरसिया, राजेंद्र प्रसाद आदि लोग कार्यकारिणी के सदस्य मनोनीत हुए।
from NayaSabera.com
0 Comments