नया सबेरा नेटवर्क
शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के डिहवा भादी लखनऊ-बलिया मार्ग पर रविवार को सुबह तेज रफ्तार की बेकाबू ट्रक ने दो लोगों को रौंदते हुए सुल्तानपुर की तरफ भाग निकली। सरपतहां थाना क्षेत्र के सराय मोहिउद्दीनपुर पेट्रोल पम्प के निकट एक साइकिल सवार को रौंदते हुए सड़क किनारे गड्ढे में उतर गई।
आजमगढ़ की तरफ से आ रही तेज रफ्तार की बेकाबू सीमेंट लदी ट्रक (ट्रेला) ने शाहगंज थाना क्षेत्र के डिहवा भादी लखनऊ-बलिया मार्ग पर नीना अस्पताल के निकट घर के सामने कुल्हड़ सूखने के रख रही महिला गौरी देवी 50 वर्ष पत्नी नन्द लाल प्रजापति निवासी डिहवा भादी को बुरी तरह कुचल दिया जिससे उसकी घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। उसी के बगल सब्जी लादकर मंडी जा रहे सिनोद 25 वर्ष पुत्र नन्द लाल राजभर निवासी डिहवा को टक्कर मार दी जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। इसके बाद चालक ट्रक लेकर सुल्तानपुर की तरफ भाग निकला कि रास्ते में सराय मोहिउद्दीनपुर बाजार के पास पेट्रोल पम्प के निकट साइकिल सवार मो. रहमान 50 वर्ष पुत्र मो. कुर्बान निवासी सराय मोहिउद्दीनपुर को रौंद दिया। इससे घटनास्थल पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई जहां चालक ट्रक लेकर सड़क के किनारे गड्ढे में उतर गया। जानकारी मिलते ही प्रभारी निरीक्षक दुर्गेश्वर मिश्रा दलबल घटनास्थल पर पहुंचे जहां उपजिलाधिकारी राजेश वर्मा, उप पुलिस अधीक्षक अंकित कुमार, तहसीलदार अभिषेक राय भी मौजूद रहे। घटनास्थल पर सैकड़ों की संख्या में पहुंचे ग्रामीणों ने लखनऊ-बलिया मार्ग को जाम लगा दिया। घण्टों जाम लगा रहा जहां पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद जाम खुलवाया जिसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उधर प्रभारी निरीक्षक सरपतहा जय प्रकाश सिंह ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और चालक को गिरफ्तार कर लिया। वहीं दूसरी ओर घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है।
from NayaSabera.com
0 Comments