- 14 व 15 दिसम्बर को नामांकन, 29 दिसम्बर की होगा मतदान
- तहसील में चुनावी सरगर्मी शुरु
अखिलेश श्रीवास्तव
मछलीशहर, जौनपुर। अधिवक्ता समिति की नई कार्यकारिणी के गठन के लिये चुनाव तिथि की शुक्रवार को घोषणा कर दी गई। चुनाव तिथि घोषित होते ही तहसील परिसर में चुनावी सरगर्मी शुरु हो गई है।
तहसील सभागार में एल्डर्स कमेटी के पदाधिकारियों केदार नाथ यादव, राम जी गुप्ता, राजेन्द्र प्रसाद सिंह, जगदंबा प्रसाद मिश्रा, अशोक कुमार श्रीवास्तव की हुई। बैठक में अधिवक्ता समिति के चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की गई। 14 व 15 दिसम्बर को नामांकन, 16 दिसम्बर को नामांकन पत्रों की जांच, 18 व 19 दिसम्बर की नाम वापसी की तिथि निर्धारित की गई है। मतदान व मतगणना का कार्य 29 दिसम्बर को होगा। अधिवक्ता समिति के अध्यक्ष प्रेम बिहारी यादव व महामंत्री ने सूचना जारी की है कि चुनाव की उक्त तिथियों पर समस्त अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे। चुनाव तिथि की घोषणा होते ही विभिन्न पदों के भावी प्रत्याशी अधिवक्ता मतदाताओं से जन सम्पर्क शुरु कर दिये हैं।
from NayaSabera.com
0 Comments