नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। डीएम डीके सिंह के निर्देशानुसार जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी सुरेश कुमार मौर्या ने बताया कि भारत सरकार की एडिप योजनान्तर्गत (विशेष) के अन्तर्गत जनपद में दिव्यांगजन के लिए निःशुल्क सहायक उपकरण जिसके अन्तर्गत ट्राईसाईकिल, व्हीलचेयर, श्रवणयन्त्र, बैसाखी, मानसिक दिव्यांगजनों हेतु किट, नेत्रहीन बच्चों के लिए किट छड़ी एवं कृत्रिम अंग आदि सहायक उपकरणों हेतु एलिम्को, कानपुर के द्वारा परीक्षण/चिन्हाकंन शिविर का आयोजन 16 से 23 अक्टूबर 2019 में किया गया था। परीक्षण शिविर में चिन्हांकित दिव्यांगजनों को सहायक उपकरणों से लाभान्वित करने के लिए विकास खण्डों में वितरण शिविर का आयोजन किया जायेगा।
विकास खण्ड मछलीशहर 14 दिसम्बर को, बदलापुर में 15 दिसम्बर को, करंजाकला, शाहगंज में 16 दिसम्बर को, मड़ियाहूं में 17 दिसम्बर, केराकत 18 दिसम्बर को किया जायेगा। शिविर स्थल पर सहायक उपकरणों की प्राप्ति के लिए पूर्व में चिन्हांकित दिव्यांगजनों को एलिम्को कानपुर के द्वारा देय रसीद/पर्ची के साथ शिविर स्थल पर उपस्थित होना है।
from NayaSabera.com
0 Comments