नया सबेरा नेटवर्क
केराकत, जौनपुर। स्थानीय विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय बड़नपुर (सेनापुर) में पुरातन छात्र सम्मान समारोह प्रधानाध्यापक अमित यादव की अध्यक्षता में हुआ जहां प्रधानाध्यापक सहित सहायक अध्यापकों ने पुरातन छात्रों में लालचंद यादव (शिक्षक) व ग्राम प्रधान रमेश कुमार को शाल व माला पहनाकर सम्मानित किया।
इस मौके पर ग्राम प्रधान श्री कुमार ने बताया कि जहाँ से पढ़ाई किया, वहीं सम्मान पाया। यह मेरे लिए गौरवान्वित करने वाला पल है। इस अवसर पर अनिल यादव (स.अ.), इंद्राज राम (स.अ.), सोनम सोनी (स.अ.), वीरेंद्र यादव (स.अ.), पूनम कुमारी (शिक्षामित्र), रसोईयों में रम्मू देवी, शिला देवी, साधना देवी सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
from NayaSabera.com
0 Comments