मुसहर बस्ती की खराब हुई नल, नहर के पानी से चला रहे काम | #NayaSaberaNetwork

मुसहर बस्ती की खराब हुई नल, नहर के पानी से चला रहे काम | #NayaSaberaNetwork


नया सबेरा नेटवर्क
विपिन मौर्य एडवोेकेट
बरईपार, जौनपुर। मछलीशहर तहसील क्षेत्र के रामपुर कटाहित गांव में मुसहर बस्ती में पीने के पानी के लिए एकमात्र नल लगी है, वह भी पिछले 3 हफ्तों से खराब है जिसकी वजह से मुसहर बस्ती के लोग पिछले 3 हफ्तों से पानी के लिए परेशान हैं। पीने के पानी के लिए आधे किलोमीटर दूर से पानी लेकर आते हैं। नहाने के लिए बगल में नहर में नहाते हैं। पीने के पानी न मिलने की वजह से कई लोगों का स्वास्थ्य भी खराब हो रहा है। शासन-प्रशासन इस तरफ ध्यान नहीं दे रहा है। ग्राम प्रधान से जब इस प्रकरण में बात की गयी तो उन्होंने कहा कि बहुत जल्द ही नल की मरम्मत करा देंगे लेकिन अभी तक नल नहीं बन पाई है। गांव के मुसहर बस्ती के तेजई बनवासी, तीर्थराज बनवासी राजू, राजेंद्र आदि लोगों ने बताया कि बस्ती में एक ही नल  होने की वजह से आए दिन बिगड़ी रहती है जिससे बस्ती में हमेशा पीने के लिए पानी की समस्या बनी रहती है। हम लोगों को बगल के नहर से सरकारी नल से पानी लेकर किसी प्रकार काम चलाया जा रहा है। समाज के कुछ संभ्रांत व्यक्ति दर्जनों बार छुआछूत को लेकर तंज भी करते हैं। मुसहर बस्ती के लोगों ने बताया कि दर्जनों बार तो हम लोग पानी को साफ नहर के पानी को साफ करके पीते हैं जिससे संक्रामक बीमारी होने का खतरा बना रहता है। जहां सरकार स्वच्छ पेयजल के लिए इतनी सजग है, वहीं बस्ती में पीने का पानी नहीं होने से लोगों में काफी सरकार के प्रति आक्रोश है।

http://dalimssjaunpur.com/stu_master.aspx



*विज्ञापन : देव होम्यो क्योर एण्ड केयर | खानापट्टी (सिकरारा) जौनपुर | डॉ. दुष्यंत कुमार सिंह मो. 8052920000, 9455328836*
Ad

*Ad : हड्डी एवं जोड़ रोग विशषेज्ञ डॉ. अवनीश कुमार सिंह की तरफ से डाला छठ एवं देव दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं*
Ad



from NayaSabera.com

Post a Comment

0 Comments